जानिए क्यों मथुरा से रालोद ने कुंवर नरेंद्र सिंह को बनाया उम्मीदवार

मिशन-2019 को फतेह करने में जुटी उत्तर प्रदेश की तीन बढ़ी पार्टियां गठबंधन करके पूरी तरह से जुटी हुई है। पश्चिमी यूपी में अपना अच्छा-खासा वजूद रखने वाली राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के हिस्से में तीन लोकसभा सीटें आई हैं। रालोद ने तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा की सीटें रालोद के हिस्से में आई। इन सीटों में बागपत से जंयत चौधरी, मुजफ्फनगर से चौधरी अजित सिंह और मथुरा से कुंवर नरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें रालोद के हिस्से में आई तीनो ही सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है। ऐसे में पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की घोषणा आधिकारिक रूप से कर दी है।
यह भी पढ़ें: बिजनौर लोकसभा सीट: जहां हर बार दिग्गज आजमाते हैं किस्मत
पहले ही तय थे प्रत्याशी
पार्टी ने आज भले ही अधिकारिक रूप से घोषणा की है। लेकिन बागपत और मुजफ्फरनगर से पहले ही प्रत्याशी घोषित हो चुके थे। सिर्फ संशय मथुरा की सीट को लेकर था। बता दें कि कैराना के उपचुनाव के बाद यूपी में सियासत के नए समीकरण बने थे। वहीं समीकरण मिशन-2019 में भी कायम है। कांग्रेस को छोड़कर सपा व बसपा के साथ ही पश्चिमी यूपी में बड़ी पकड़ रखने वाली रालोद पार्टी एक हो गई है। तीनों ही पार्टियां साथ में चुनाव लड़ रही है। सपा और बसपा के हिस्से में क्रमश: 37 और 38 लोकसभा सीटें आई है, तो वहीं रालोद तीन लोकसभा सीटों पर लड़ेंगी। रालोद पश्चिमी यूपी में जाट बाहुल्य लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। अपने गढ़ में वोटों पर कब्जा रखने वाली रालोद बागपत से जयंत चौधरी और मुजफ्फरनगर सीट से चौधरी अजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे। अब मथुरा सीट से प्रत्याशी तय कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें: मथुरा सीट पर रालोद से कई दावेदार, बड़े चेहरे को उतार सकती है पार्टी

मथुरा से थे कई दावेदार
गठबंधन के बाद रालोद के हिस्से में आई मथुरा लोकसभा सीट से कई दावेदार थे। यहां पर रालोद के अलावा बसपा और सपा के उम्मीदवार भी गठबंधन का प्रत्याशी बनने के लिए लगे हुए थे। इस सीट पर भी जाट मतदाताओं की संख्या होने के कारण यहां पर ऐसे ही प्रत्याशी को उतारना चाहती थी। वैसे, इस लोकसभा सीट से टिकट मांगने वालों में कांग्रेस से सांसद रहे मानवेंद्र सिंह के भाई नरेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह और जयंत चौधरी की पत्नी चारु सिंह का भी नाम प्रमुखता से आ रहा था। लेकिन अंत में पार्टी ने नरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कुंवर नरेंद्र सिंह रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष है और उनके भाई सांसद भी रहे हैं। यही नहीं वे ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा के अध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष भी हैं। नरेंद्र सिंह ने फेसबुक पर लिखा, 'मेरी भववाधा हरौ, राधा नागरि सोय। जा तन की झाँई परे स्याम हरित दुति होय।' यहां पर इस समय बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी है। यहां रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सांसद रह चुके हैं। मथुरा में पार्टी का काफी वोट बैंक है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
