लोकसभा चुनाव: अर्द्धसैनिक बलों को मिलेगा ज्यादा भत्ता

केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर भेजी जाने वाली अर्द्धसैनिक बलों को मिलने वाले भत्तों में इजाफा किया है। गृह मंत्रालय ने 35 हजार की मौजूदा राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
सशस्त्र बलों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने प्रति कंपनी को आकस्मिक व्यय राशि को 35 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। आम चुनाव 2019 के लिए ड्यूटी पर रवाना होने वाली कंपनियों को इस बार से बढ़ी हुई राशि दी जाएगी। ये व्यवस्था अभी चुनाव के दौरान ही लागू की गई है। इस खर्च को बजट के अन्य उपयोग मद में रखा जाएगा। फिलहाल सरकार मानकर चल रही है कि करीब पांच से सात करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय आकस्मिक निधि के रूप में हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महागठबंधन को पीएम का उम्मीदवार घोषित करने की जरूरत नहीं: पवार
गृह मंत्रालय ने कहा कि जवानों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ड्यूटी के दौरान उनके खानपान, आवास व अन्य जरूरतों को देखते हुए अर्द्धसैनिक बलों की चिंताओं को सरकार ने ध्यान में रखा है। चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के संबंध में चुनाव आयोग से चर्चा और जरूरतों के मुताबिक फैसला किया जाएगा। पिछले आम चुनाव में दो लाख से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया था। हजारों वाहनों के अलावा एक दर्जन से ज्यादा हेलीकॉप्टर तैनात किए गए थे। आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी और असम राइफल्स के लाखों जवानों के परिवहन को लेकर भी सरकार पहले से बेहतर सुविधाएं दिलाने की कोशिश कर रही है।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
