“न मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं और संघ का ऐसा कोई इरादा है”

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि संघ इस बार नितिन गडकरी को भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना सकता है। इस बारे में अब नितिन गडकरी ने खुल कर बोला। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि न तो प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की उनकी कोई इच्छा है और नहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की ऐसी कोई मंशा है।
आगामी लोकसभा चुनाव में खंडित जनादेश आने की स्थिति में भाजपा द्वारा गडकरी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने को लेकर लग रहीं अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह दौड़ में नहीं हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका मंत्र ‘‘अथक काम’’ करना है। गडकरी ने ‘पीटीआई भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने न तो राजनीति और न ही काम में कोई हिसाब-किताब किया, कभी कोई लक्ष्य तय नहीं किया। मैं तो चला, जिधर चले रास्ता। जो काम दिखा, करता गया। मैं अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करने में भरोसा करता हूं।’’
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव-2019 का बजा बिगुल, इस बार यह होगा चुनाव में खास

भाजपा की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए गडकरी ने स्पष्ट किया कि ‘‘न तो मेरे दिमाग में ऐसा कुछ है और न ही संघ की ऐसी कोई मंशा है। हमारे लिए देश सबसे ऊपर है। मैं सपने नहीं देखता, न तो मैं किसी के पास जाता हूं और न ही लॉबिंग करता हूं। मैं इस दौड़ में नहीं हूं... मैं अपने दिल से आपको यह बात बता रहा हूं।'
यह भी पढ़ें : महिला दिवस पर तीन महिलाओं को सपा ने दिया टिकट, कन्नौज से डिंपल फिर लड़ेंगी चुनाव
पूर्व भाजपा प्रमुख ने इन अटकलों के बारे में आगे कहा कि वह यह नहीं जानते कि लोग क्या सोच रहे हैं, लेकिन उनका ‘इससे दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।' गडकरी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी ‘मोदीजी के पीछे मजबूती से खड़ी है और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।' उन्होंने विपक्षी दलों के ‘महागठबंधन' को ‘महामिलावट' करार देते हुए कहा, ‘हमने जो काम किया है, उसे देखकर लगता है कि मोदीजी के नेतृत्व में हमें पिछली बार से अधिक सीटें मिलेंगी।' गडकरी ने इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की होड़ में होने संबंधी अटकलों को ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने' करार दिया था।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
