मोदी सरकार ने शुरू नए बजट की तैयारी, 5 जुलाई को पेश होगा बजट

प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार ने अपने पहले बजट की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार से वित्त मंत्रालय में 'क्वैरंटाइन’ लागू हो गया है जिसके तहत बजट बनाने वाले अधिकारियें और कर्मचारियों पर बाहरी लोगों से संपर्क करने पर पाबंदी लगा दी गयी है। इन अधिकारियों पर यह पाबंदी 5 जुलाई को बजट पेश होने तक लागू रहेगी। यही नहीं इस दौरान आगंतुकों और मीडियाकर्मियों को वित्त मंत्रालय में नहीं आने दिया जाएगा। आम चुनावों से पहले एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था। अंतरिम बजट में सरकार को सीमित अवधि के लिए खर्चों की राशि ही मंजूर की जाती है।
यह भी पढ़ें: जानें आखिर क्यों इन नए चेहरों को दी गई पीएम मोदी की कैबिनेट में जगह
अब दोबारा सत्ता में आते ही एक बार फिर से नई सरकार ने सत्ता संभाल ली है। पूर्ण बजट में इस बार इंदिरा गांधी के बाद वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बता दें निर्मला सीतारमण ऐसे समय में बजट पेश करने जा रही हैं जब देश की आर्थिक वृद्धि दर सुस्त पड़कर पांच साल के निचले आ गयी है। ऐसे में उम्मीद है कि कुछ अच्छा होगा। बता दें निर्मला सीतारमण की बजट टीम में इस बार वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन भी शामिल हैं। इनके अलावा अधिकारियों की टीम की अगुवाई वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग कर रहे हैं। इस टीम में व्यय सचिव गिरीश चंद्र मुर्मू, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय, दीपम के सचिव अतनु चक्रवर्ती और वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार शामिल हैं।
यह भी पढें: सपा-बसपा का टूटेगा गठबंधन, बसपा अकेले लड़ेगी उपचुनाव
क्या होता है क्वैरनटाइन
क्वैरनटाइन के बारे में बहुत ही कम लोगों मालूम कि आखिर यह क्या होता है। वित्तीय भाषा क्वैरनटाइन का मतलब यह होता है कि इस दौरान मंत्रालय में प्रवेश या बाहर निकलने के सभी रास्तों पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। दिल्ली पुलिस के सहयोग से खुफिया ब्यूरो (आईबी) के लोग बजट बनाने की प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों के कमरों में जाने वाले लोगों पर निगाह रखते हैं ताकि किसी प्रकार की खुफिया जानकारी लीग न होने पाए।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
