किसानों के लिए खुशखबरी, 31 मार्च तक मिल जाएगी पहली किश्त

अंतरिम बजट में किसानों के लिए खुशखबरी देने वाली मोदी सरकार जल्द ही किसानों को लाभ देने जा रही है। सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीए-किसान) योजना के तहत 31 मार्च तक पहली किश्त देने ज रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान किसानों के खाते में जल्द राशि पहुंचाने की घोषणा की है।
बता दें केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट में दो हेक्टेयर की छोटी जोत वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीए-किसान) योजना के तहत वर्ष में 6,000 रुपये देने का वादा किया है। बता दें कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 का बजट पेश करते हुए ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’’ (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें:- अंतरिम बजट 2019 : 12 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाएगी सरकार
12 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’’ के तहत देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ पहुंचेगा। इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर जमीन रखने वाले किसान लाभ उठा सकते हैं। अगर 5 एकड़ से कम जमीन है, तो भी लाभ होगा। इस योजना के तहत बड़ी जोत के किसानों को लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- अंतरिम बजट 2019: 'भारत पूरी दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था'
इतना खर्च होगा बजट
इस योजना के तहत अंतरिम बजट में 75,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। केंद्रीय सरकार ने इस योजना को 1 दिसंबर 2018 को पूरे देश में लागू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अंतरिम बजट 2019: 'भारत पूरी दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था'
कब पहुंचेंगे 2,000 रुपये
केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण में कहा था कि स्कीम का लाभ किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसकी पहली किश्त 31 मार्च से पहले किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। उनकी घोषणा से माना जा रहा है कि सरकार फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में पहली किस्त भेज सकती है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
