किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर आप पार्टी में हुईं शामिल, इलाहाबाद से लड़ेंगी चुनाव

इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाली किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मां भवानी अब राजनीति करने जा रही हैं। वो आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं। मां भवानी को इलाहाबाद सीट से लोकसभा प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है।
भवानी को पार्टी में शामिल करते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'जिस समाज की हर पार्टी ने उपेक्षा की, हम उनके साथ हैं। मैं इनके कार्यक्रम में भी गया था। यह सरकार तो एक बिल भी लाई थी जिसमें वो किन्नरों को भिखारी की केटेगरी में रखना चाहती थी, अब इलाहाबाद की लड़ाई जीतेंगे। '
वहीं आप से जुड़कर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने वाली मां भवानी नाथ बाल्मीकि महामंडलेश्वर ने कहा, ' मैं किसी को हराने नहीं आयी हूं, मैं जीतने आयी हूं, हमारा मुद्दा बेरोजगारी है] नोटबंदी है, जो वादे किए गए थे वो सब हैं। हाल ही में हुए कुंभ में किन्नर अखाड़ा चर्चा का विषय था। कुंभ में 14 अखाड़ों ने शिरकत की थी। इस मर्तबा 14वें अखाड़े के रूप में किन्नर अखाड़े को भी शामिल किया गया था। इसी अखाड़े की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ वाल्मीकि हैं।
भवानी साल 2016 में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के किन्नर अखाड़े में धर्मगुरु बनी थीं। उन्हें स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने साल 2017 में महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे अकाली दल और भाजपा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
