लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी बोले, हमारी सरकार आई तो अर्द्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा मिलेगा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली में छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि पिछले 5 साल में सरकार ने 15-20 उद्योगपतियों का साढ़े 3 लाख का बैंक कर्ज माफ किया है। लेकिन जब किसानों ने अपना कर्जा माफ करने के लिये कहा तो सरकार ने मना कर दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में संपत्ति का केन्द्रीकरण हो रहा है। हम मूल रूप से इसके खिलाफ हैं। सारा काम 15-20 उद्योगपतियों के लिए ही किया जा रहा है। सोच स्पष्ट है कि सरकार शिक्षा पर पैसा नहीं लगाना चाहती।
सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद करनी चाहिए
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि शिक्षा पर पैसा छात्र लगाएं और निजीकरण के जरिए इससे 15-20 उद्योगपतियों को ही मदद मिले। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद करनी चाहिए। आज विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर एक संगठन की विचारधारा के लोग बैठाये जा रहे हैं। वो चाहते हैं कि हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली उनका औजार बन जाए।
राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि सरकार को शिक्षा के लिए मदद करनी चाहिए, तो इसका मतलब है कि बैंक कर्ज को आसान बनाना, छात्रवृत्ति, अधिक विश्वविद्यालयों को जोड़ना, नामांकन को आगे बढ़ाना। अगर आप इनके आंकड़ों को देखें, तो भाजपा राज में इनमें गिरावट आई है।
सरकार आयेगी तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलेगा
राहुल गांधी ने वादा किया कि आज अर्द्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता। लेकिन, कांग्रेस की सरकार आयेगी तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलेगा। जब आप भारत, अमेरिका और यूरोप के देशों को देखेंगे तो सबसे बड़ी समस्या नौकरियों की हैं। इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा, यही कारण है कि गुस्सा बढ़ रहा है और दक्षिणपंथी संगठन उस गुस्से का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारी सरकार मानना ही नहीं चाहती कि नौकरियों का संकट है।
राहुल गांधी ने कहा कि इस देश के युवा ही वास्तव में इस देश को प्रगति की ओर ले जाने में सक्षम हैं। मैं उत्तर पूर्वी राज्यों में उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ाने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मैं शिक्षा के सख्त ढांचे में विश्वास नहीं करता। हमें अपने छात्रों को सशक्त बनाना चाहिए।
नफरत का माहौल अपने आप ठंडा हो जाएगा
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसकी अनुभूति पूरे सिस्टम में जाती है। यदि प्रधानमंत्री नफरत के माहौल की निंदा करें और भाईचारे, प्यार का संदेश दें तो नफरत का माहौल अपने आप ठंडा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार जमीनों में होता है। नरेन्द्र मोदी जी ने पहला काम जमीन अधिग्रहण बिल को रद्द करने का किया क्योंकि, वो जमीनों को हिंदुस्तान के 15-20 उद्योगपतियों को देना चाहते थे।
मायावती पर भी हमला बोला
राहुल गांधी ने मायावती पर भी हमला बोला और कहा कि उनके शासन काल में किसानों की 3000 एकड़ जमीन रेस ट्रेक बनाने के लिए दे दी गई। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी करके आपकी जेब से पैसा निकालकर चोरों की जेब में डाला है। हिंदुस्तान के इतिहास में नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है। एक दिन ये सच्चाई निकलेगी।
उन्होंने कहा कि हमने पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आरटीआई को लागू किया था। आज मोदी सरकार में आरटीआई को बर्बाद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: क्या मुलायम सिंह यादव नहीं होंगे समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक?
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 : सपा ने क्यों छोड़ दी घोसी और गाजीपुर की सीट ?
ये भी पढ़ें: मथुरा सीट पर रालोद से कई दावेदार, बड़े चेहरे को उतार सकती है पार्टी
ये भी पढ़ें: रामपुर लोकसभा सीट: जहां की सियासत पर हावी रहे हैं नवाब और आजम खान
ये भी पढ़ें: नगीना लोकसभा सीट: जहां से मायावती लड़ सकती हैं चुनाव
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
