जानिए क्यों कटा बीजेपी के 'शत्रु' का टिकट, किन मौकों पर की खिलाफत

बगावती तेवर दिखाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का एनडीए ने बिहार की लोकसभा सीट से टिकट काट दिया है। एनडीए ने बिहार की लोकसभा सीटों पर गठबंधन के 39 उम्मीदवारों के नामों को घोषित कर दिया है। पटना साहिब सीट से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटा गया है। अब उनकी जगह पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं एक बड़ा उलटफेर करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बेगूसराय सीट से टिकट मिला है। उन्हें नवादा सीट मिलने की संभावना जताई जा रही थी।
यह खबर भी पढ़ें- टिकट न मिलने से नाराज बीजद सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह ने दिया इस्तीफा
बगावती तेवर दिखा रहे थे शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार अपने विवादित बयान में नोटबंदी को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा था कि तुगलकी फरमान की तरह की गई नोटबंदी से आम और खास सभी लोग परेशान हुए हैं। नोटबंदी के चलते व्यापारियों का कारोबार बर्बाद हो गया है। देश में मंहगाई अपने चरम पर है।
भाजपा को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा था कि मैं इन बातों को जनहित में उठाता हूं, तो मुझे बागी माना जाता है. अगर सच कहना बगावत है तो समझो मैं भी बागी हूं। वह आरक्षण पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके हैं। एक बार उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था 10 फीसदी आरक्षण, सीबीआई मामला और विपक्षी नेताओं खासतौर पर राजद नेता लालू प्रसाद के खिलाफ ‘प्रतिशोध की राजनीति' को लेकर हमला बोला था।
यह भी पढ़ें: 'मैं भी चौकीदार' पर राबड़ी देवी का तंज, ट्वीट कर कही ये बात
कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
पटना साहिब से टिकट कटने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि वह आज ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। शत्रुघ्न पहले पहले ही पटना साहिब से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट भी काट दिया है।
दो बार सांसद रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा का 2015 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद से पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे हैं। वह कई बार एनडीए के खिलाफ खुलकर बोल चुके हैं। चाहे नोटबंदी का मुद्दा रहा हो या फिर आरक्षण, उन्होंने पार्टी के खिलाफ बोलकर बगावती तेवर दिखाए हैं। शत्रुघ्न ने विपक्षी नेताओं के साथ उन्होंने मंच भी साझा किया है। होली के मौके पर भी शत्रुघ्न ने अपने ट्वीट में 'चौकीदार' वाले मामले में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में खिलाफत की थी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
