फिल्मों का सेट बनाने वाला राजनीति में हो गया धराशायी

बिहार की राजनीति में जेडीयू और भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पूरा विपक्ष धराशायी हो गया है। विपक्ष के धराशायी होने के साथ कई नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है, इसी में से एक हैं मुकेश सहनी। उनके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की नैया तो इस चुनाव में पूरी तरह डूब गई। वहीं पिछले पांच साल तक सरकार के साथ रहने वाले उपेंद्र कुशवाहा का भी इस चुनाव में बहुत ही बुरा हाल हुआ है। वहीं, उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता का भी पूरा हाल है। इस चुनाव में अपना शुभारंभ करने वाली विकासशील इंसान पार्टी उदय होते ही अस्त हो गई है। खुद को सन ऑफ मल्लाह बताने वाले इस पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी खगड़िया सीट से बुरी तरह हार गए। मुकेश सहनी एलजेपी उम्मीदावर चौधरी महबूद अली से करीब ढ़ाई लाख वोटों से हार गए हैं।
यह भी पढ़ें: ममता का गढ़ ध्वस्त करने वाला यह है शख्स, एवीबीपी से की थी शुरुआत
बीजेपी के करीबी रहे हैं मुकेश सहनी
मुकेश सहनी कभी बीजेपी के बहुत ही करीबी रहे हैं। 2014 में उन्होंने बीजेपी के लिए पूरे बिहार में घूम-घूमकर कैपेंनिंग भी की थी। बीजेपी से रार होने के बाद वह अलग हो गए। मुकेश सहनी ने पिछले साल ही विकासशील इंसान पार्टी बनाई। इस सीट पार्टी के जरिए उन्होंने लोगों को जोड़ने की पूरी कोशिश की। पीएम मोदी के 'चाय की चर्चा' के तर्ज पर उन्होंने 'माछ पर चर्चा' भी की। मुकेश सहनी का कद बिहार में उसी तरह बढा, जिस तरह गुजरात की राजनीति में हार्दिक पटेल उभरकर सामने आए थे। पहले उन्होंने एनडीए के साथ जाने का प्लान किया, लेकिन वहां पर मन मुताबिक सीट नहीं मिलने की वजह से वह अलग हो गए और महागठबंधन के साथ आ गए। महागठबंधन में उन्हें तीन सीटें मिली और तीनों सीटों पर बुरी तरह हारे। मुकेश की वजह से मल्लाह वोटरों का साथ महागठबंधन को तो मिला, लेकिन मुकेश को महागठबंधन से कोई फायदा नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: अरुण जेटली ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- कैबिनेट में मुझे न करें शामिल

देवदास और बजरंगी भाईजान का तैयार किया सेट
विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी का बॉलीवुड से भी रिश्ता रहा है, वो मशहूर सेट डिजाइनर रह चुके हैं। उन्होंने शाहरुख की फिल्म देवदास और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का सेट भी बनाया था। मुंबई छोड़कर मुकेश सहनी ने राजनीति में किस्मत अजमाई, लेकिन पहली बार में वह फेल हो गए। लंबे समय तक फिल्म जगत में सेट डिजाइनर के तौर पर काम करने वाले मुकेश सहनी ने वीआईपी का गठन पिछले साल नवंबर में किया था। मुकेश सहनी ने भले ही पार्टी नई बनाई थी, लेकिन उनके पास संसाधनों की कमी नहीं थी। वह हेलीकॉप्टर से सभाएं करते थे और निषादों के बड़े नेता के रूप में उभरे। उनकी पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति बताते हैं कि मुकेश सहनी मुंबई में एक बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं। यही नहीं वह भोजपुरी फिल्मों के निर्माता भी है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, पार्टी अध्यक्ष से मिले ये बड़े नेता
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
