कन्हैया का गिरिराज पर तंज, पाक वाले मंत्री का 'बेगूसराय को वणक्कम'

नवादा से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीट बदले जाने से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। बेगूसराय से टिकट दिए जाने से वह नाराज चल रहे हैं और उन्होंने कहा कि पार्टी के इस फैसले से मेरे स्वाभिमान पर ठेस पहुंची है। केंद्रीय मंत्री का आरोप है कि उनसे पूछे बिना ही उनकी सीट बदल दी गई है। बता दें पिछले लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह बेगूसराय से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें नवादा से उतार दिया था। इस बार जब उन्हें बेगूसराय से टिकट दिया है तो उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया गया है। उन्हें मनाने के लिए बिहार के प्रभारी और बड़े नेता पहुंचें, लेकिन गिरिराज सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी पार्टी के हाईकमान से नहीं है, लेकिन स्वाभिमान से कोई समझौता भी नहीं किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'मैं भी चौकीदार' पर राबड़ी देवी का तंज, ट्वीट कर कही ये बात
कन्हैया कुमार ने कहीं ये बात
बेगूसराय सीट से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए है। कन्हैया कुमार ने ट्विटर पर कन्हैया कुमार ने लिखा, 'बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीजा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए। मंत्री जी ने तो कह दिया 'बेगूसराय को वणक्कम''। यही नहीं कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर कई और तंज कंसे। बता दें गिरिराज सिंह अपने बोल को लेकर मोदी सरकार में काफी चर्चा में रहे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
