टिकट न मिलने से नाराज बीजद सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह ने दिया इस्तीफा

टिकट न मिलने से नाराज नेताओं का इस्तीफा देकर दूसरी पार्टियों में आने-जाने का क्रम जारी है। बुधवार को बीजू जनता दल से नाराज होकर एक और सांसद ने इस्तीफा दे दिया है। उड़ीसा की कंधमाल लोकसभा सीट से सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह ने बुधवार को बीजद से इस्तीफा दे दिया है। प्रत्यूषा सिंह का टिकट काटकर पार्टी ने इस बार डॉ अच्यूत सामंत को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि राजेश्वरी सिंह के बीजेपी में जाने के संकेत को देखते हुए पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी इस बार वहां पर विधानसभा और लोकसभा चुनावों को जीतने के लिए बड़ी रणनीति पर काम कर रही है और अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए दूसरी पार्टी के लोकप्रिय नेताओं को अपने साथ जोड़ रही है।
यह भी पढ़ें: 'मैं भी चौकीदार' पर राबड़ी देवी का तंज, ट्वीट कर कही ये बात

नवीन पटनायक को भेजा इस्तीफा
कंधमाल से सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह ने अपना इस्तीफा नवीन पटनायक को भेज दिया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि 'मेरा अपने चुनाव मंडली में लोगों के प्रति स्नेह है। कंधमाल एवं नयागढ़ में मेरे परिश्रम को पार्टी ने अनदेखा किया गया है। मैं इस बार अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करनी चाह रही थी। कंधमाल से पहली महिला के तौर पर मैंने चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की थी। जनता ने मुझे प्यार दिया और संसद तक पहुंचाया। इस सबके बावजूद मेरा टिकट काट दिया गया है इससे मैं बीजू जनता दल से इस्तीफा दे रही है। प्रत्यूषा सिंह ने यह भी लिखा है कि कंधमाल लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का नाम घोषित करने से पहले मुझसे चर्चा तक नहीं की गई। ऐसे में मैं अपने से इस्तीफा दे रही हूं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
