लोकतंत्र का महापर्व शुरू, संजीव बालियान ने लगाया यह आरोप

लोकतंत्र का महापर्व आज से शुरू हो गया है। पहले चरण की वोटिंग में 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर चुनाव चल रहा है। इसमें यूपी की 8 सीटों, बिहार की 4 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इसी बीच गई जगह पर तरह की तरह की खबरें आ रही है। यूपी की हाईप्रोफाइल सीट मुजफ्फरनगर से खबर आ रही है कि फर्जी वोटिंग डाली जा रही है। अजित सिंह और संजीव बालियान के बीच में सीधी चल रही टक्कर में बीजेपी प्रत्याशी कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। संजीव बालियान ने कहा यहां के सुजदो गांव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया।
संजीव बालियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर कोई महिला बुर्के में आ रही है तो वो तो कई बार वोट देकर जा सकती है, बुर्के में उनके चेहरे को देखा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि वोटर की जांच की जानी चाहिए क्योंकि उनको शक है कि कुछ फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि मुस्लिम महिला मतदाताओं का नाम ही नहीं है। महिलाओं का नाम न होने की वजह से वह वोट डालने वंचित भी रह जाएंगी। फर्जी वोटिंग पर संजीव बालियान का कहना है कि निर्वाचन अधिकारी अगर इसपर ध्यान नहीं देते हैं तो वो दोबारा मतदान की मांग करेंगे। जाटलैंड पर इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
