लोकसभा चुनाव 2019 : गृह जिले में तैनात अधिकारियों के किए जाएंगे तबादले

चुनाव आयोग ने आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं। इसके लिए आयोग ने सभी राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वे अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का तबादला कर दें। इसके अलावा उन अधिकारियों का भी तबादला करना है जो पिछले तीन या चार साल से एक ही जिले में तैनात हैं। मार्च के पहले हफ्ते में आयोग लोकसभा के साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव का भी ऐलान कर सकता है।
खबरों के मुताबिक, आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य चुनाव अधिकारियों को इस बारे में पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा चुनाव कराए जाएं। 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है जबकि आंध्र, अरुणाचल, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 18 जून, 1 जून, 11 जून और 27 मई को पूरा हो रहा है।
यह भी पढ़ें : रायबरेली में दो दशक से सक्रिय हैं प्रियंका, इस चुनाव में पहली बार किया था प्रचार

चुनाव आयोग लोकसभा या विधानसभा चुनाव के दौरान हम बार अधिकारियों के तबादले के दिशा निर्देश जारी करता है ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की दखलंदाजी नहीं हो सके और चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से कराए जा सके।
कर्मचारियों की भी होगी तैनाती
चुनावी कामों के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत होगी इसलिए इनकी तैनाती भी जल्द ही की जाएगी। आयोग ने यह भी साफ किया है कि जो अधिकारी सीधे रूप से चुनाव से नहीं जुड़े हैं उन पर तबादला निर्देश लागू नहीं होंगे। आयोग ने पत्र में स्पष्ट कहा है कि पिछले किसी भी चुनाव के दौरान जिन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश उसने की थी, उन्हें चुनाव संबंधी कोई भी जिम्मेदारी नहीं सौंपी जानी चाहिए। इसी तरह से जिनके खिलाफ अदालतों में आपराधिक मामले लंबित हैं, उन्हें भी चुनाव कार्यों से बाहर रखा जाए।
यह भी पढ़ें : ये हैं वो लोकसभा सीटें जिन पर चुनाव लड़ेंगी समाजवादी पार्टी और बीएसपी, पढ़िए पूरी लिस्ट
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
