कांग्रेस की टास्क फोर्स का हिस्सा बने सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो, ये करेंगे काम

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के बाद कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक टास्क फोर्स बनाई है। कांग्रेस की इस टास्क फोर्स का हिस्सा बने उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो रहे लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा। 2016 में मोदी सरकार की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने वाले डीएम हुड्डा अब कांग्रेस के विजन को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि उन्होंने कहा मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन नहीं की है बल्कि सिर्फ टास्क फोर्स का सदस्य हूं। कांग्रेस पार्टी ने जिस टास्क फोर्स का गठन किया है, इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले आएगी और कांग्रेस पार्टी इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें: भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 का लोगो किया जारी
कांग्रेस के लिए सुरक्षा विजन बनाएंगे हुड्डा
कांग्रेस की तरफ से गठित की गई राष्ट्रीय सुरक्षा की टास्क फोर्स कमेटी सुरक्षा का पूरा खाका तैयार करेंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि जरनल हुड्डा का विजन का ही कांग्रेस के सुरक्षा मसौदे को लेकर होगा और लोकसभा चुनाव के चुनावी घोषणा पत्र में इससे शामिल किया जाएगा। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक नए तरीके का विजन तैयार कर रही है। इस टास्क फोर्स में रक्षा क्षेत्र के अलावा अन्य विशेषज्ञों को शामिल किया गया है जो कि अलग-अलग क्षेत्र से है और अपनी राय इसमें देंगे।
हुड्डा को लेकर क्यों सियासत
उरी हमले के बाद 29 सितंबर 2016 को हुई सर्जिकल स्ट्राईक के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु़ड्डा (रिटायर्ड) थे। उस वक्त वे वक्त आर्मी कमांडर थे जो नॉर्दन कमांड का अगुआ होता है। इस ऑपरेशन के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा अपने कमरे में बैठे उस ऑपरेशन को देख रहे थे। उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस घटना को थोड़ा ज्यादा ही हाईप दिया गया और थोड़ा पोलिटिसाइज हो गया। मगर सेना के लिहाज से कहें तो हमें इसको करने की जरूरत है और हमने उसे बखूबी अंजाम दिया।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
