विरोध के बावजूद कांग्रेस ने चिदंबरम के बेटे को दिया टिकट, यह है वजह

मिशन 2019 को फतेह करने में जुटी कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट जारी की। 10 उम्मीदवारों की जारी लिस्ट में कांग्रेस ने वंशवाद को बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे को उम्मीदवार बना दिया है। कांग्रेस ने तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट कार्ति चिदंबरम को वोट दिया है। कांग्रेस ने भले ही कार्ति चिदंबरम को इस बार मैदान में उतार दिया है, लेकिन उनका लगातार विरोध हो रहा था। कार्ति चिदंबरम का तमिलनाडु कांग्रेस इकाई भी विरोध कर रही थी। कई नेताओं ने कार्ति का नाम घोटाले में आने की वजह से विरोध किया था।
यह खबर भी पढ़ें- टिकट न मिलने से नाराज बीजद सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस ईकाई के नेताओं का कहना था कि अगर कार्ति को चुनाव लड़ाने से पार्टी भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दे पर कमजोर होगी। हालांकि पार्टी ने सारी बातों पर गौर न करते हुए पी. चिदंबरम की साख को देखते हुए एक बार फिर से कार्ति पर विश्वास जताया है। बता दें 2014 में कार्ति चिदंबरम ने इसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। कार्ति अन्नाद्रमुक के नेता पी.आर.सेथिलनथन से हार गए थे। शिवगंगा सीट से पी. चिदंबरम एक बार नहीं बल्कि दो बार सांसद रहे हैं, उन्होंने 2004 व 2009 में यहां से प्रतिनिधित्व किया है। कांग्रेस ने अब तक 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, बीजेपी ने अब तक सात लिस्टों में 304 उम्मीदवारों के नाम तय किए है।
यह भी पढ़ें: 'मैं भी चौकीदार' पर राबड़ी देवी का तंज, ट्वीट कर कही ये बात
कार्ति पर यह है आरोप
शिवगंगा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बने कार्ति चिदंबरम पर कई सारे आरोप है और ईडी उन पर भी जांच कर रही है। कार्ति पर 300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। उन पर एयरसेल मैक्सिस डील में भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में उन पर केस भी दर्ज किया है। कार्ति पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है। कार्ति पर जिस मामले में एफआईआर दर्ज हुई, उस समय उनके पिता केंद्र सरकार में वित्त मंत्री थे। बता दें जनवरी 2015 में कार्ति चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की थी, उस समय कांग्रेस पार्टी तिलमिला गई थी। उस समय उन्हें एक नोटिस भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों मथुरा से रालोद ने कुंवर नरेंद्र सिंह को बनाया उम्मीदवार
सीट(राज्य) प्रत्याशी 2014 में कौन जीता
किशनगंज (बिहार) मु. जावेद कांग्रेस
कटिहार तारिक अनवर राकांपा
पूर्णिया उदय सिंह जदयू
बारामूला (कश्मीर) हाजी फारुक मीर पीडीपी
बेंगलुरु द. (कर्नाटक) बीके हरिप्रसाद भाजपा
अकोला (महाराष्ट्र) हिदायत पटेल भाजपा
रामटेक किशोर गजभिये शिवसेना
चंद्रपुर सुरेश धनोकर भाजपा
हिंगोली सुभाष भानकेडे कांग्रेस
शिवगंगा (तमिलनाडु) पीआर सेंथिलनाथन एआईएडीएमके
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
