पाकिस्तान ने आतंकवाद का साथ देकर चुना विनाश का रास्ता: योगी

फतेहपुरवासियों को कई योजनाओं का तोहफा देने पहुंचें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान ने विनाश का रास्ता चुना है। पाकिस्तान अपने यहां पर आतंकवाद को पनाह देकर विनाश के रास्ते को चुन रहा है। उन्होंने कहा कि पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले का हमारे सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब दे दिया है।
ये भी पढ़ें: डिंपल यादव शुरू कर रहीं हैं समाजवादी वीमेन कैंपेन, जानेंगी महिलाओं के मन की बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन हमारे देश की सीमा में घुस आया था, जिसको सेना ने मार गिराया। उन्होंने कहा कि कायरों को हमारी सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति बहुत खराब है। वहां की जनता भूखों मर रही है, लेकिन वहां के हुक्मरानों को उनकी चिंता नहीं है। उन्हें तो बस आतंकवादियों का साथ देना है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी। अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो भविष्य में भी उसे इसकी सजा चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने विनाश का रास्ता चुना है और भारत ने विकास का। आज दोनों ही मुल्कों की तुलना की जा सकती है। मोदी एजेंडे की खिल्लियां उड़ाने वालों पर उन्होंने कहा कि जिनके हाथों में वर्षों तक सत्ता रही वह को विकास का रास्ता नहीं दिखा सके। मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में बेहतर कार्य करके देश को विकास का रास्ता दिखाया है। उन्होंने गठबंधन सहित कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें ऐसी लोगों को सबक सिखाना है।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में अखिलेश का दांव, खास अंदाज में कर रहे ट्वीट
यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं हो रही बेहतर
फतेहपुर जिले को आज योगी सरकार ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। आज सरकार ने कताई मिल प्रांगण में बनने वाले नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज सहित 3.20 अरब सहित दस योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने एक और नए मेडिकल कॉलेज का देकर अपने दो साल के शासनकाल में 13 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि यूपी में मेडिकल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 8 पुराने मेडिकल कॉलेजों की स्वास्थ्य सेवाओं का उच्चीकरण किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से यूपी में 15 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए गोरखपुर और रायबरेली में एम्स की ओपीडी की शुरुआत हो चुकी है। मेरठ, प्रयागराज और झांसी में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनकर तैयार किये गए हैं।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
