... तो क्या इनके कहने से सोशल मीडिया पर सक्रिय हुईं बसपा सुप्रीमो

सोशल मीडिया के सहारे लोगों तक अपनी बात पहुंचाने वाली राजनीति पार्टियों की तरह ही बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती भी इस प्लेटफॉर्म पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एंट्री बाकायदा इस संबंध में प्रेसनोट के साथ हुई है। पार्टी की तरफ से जारी किए गए बयान में उनके ट्विटर हैंडल को भी बताया गया है। उनका यह ट्विटर अकाउंट सुश्री मायावती के नाम से खोला गया है। उनकी प्रोफाइल में लखनऊ के 9, मॉल एवेन्यू का पता दिया गया है। यहां पर उनका आवास के साथ ही बीएसपी का ऑफिस भी चलता है। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से बुधवार (6 फरवरी) को जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने पहली बार ट्विटर के माध्यम से भी लोगों व मोडिया से संवाद करने का फैसला किया है। उनका ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati है।
मायावती के तेजी से बढ़ रहे हैं फॉलोवर्स
सोशल मीडिया पर मायावती 22 जनवरी को ही आ गई थी, लेकिन उनका वेरिफाइड अकाउंट न होने के कारण लोग भरोसा नहीं कर रहे थे। आज सुबह 10 बजे के आसपास जैसे ही उनका अकाउंट वेरिफाइड हो गया उसके बाद उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ने लगी। मंगलवार की रात तक उनके फॉलोवर्स की संख्या महज 2,500 थी। समाचार लिखे जाने तक उनके फॉलोवर्स की संख्या 12 हजार हो गई। मंगलवार को आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने उनका टि्वटर पर स्वागत किया। बता दें 13 जनवरी को जब तेजस्वी यादव उनसे लखनऊ में मिले तब उन्होंने सोशल मीडिया पर आने का आग्रह किया था। तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'आखिरकार आपको यहां देखकर खुशी हुई। हमारी 13 जनवरी को लखनऊ में हुई बैठक में टि्वटर ज्वाइन करने के मेरे आग्रह को मानने और उसका सम्मान करने पर खुशी हुई।' बता दें कि बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा का अभी भी टि्वटर अकाउंट नहीं है। उम्मीद है कि जल्द ही वह भी जनता के बीच में संवाद करने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- ममता के गढ़ में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा हिंसा पर क्यों उतर रहीं दीदी
लोकसभा चुनाव में बनेगा हथियार
बसपा की तरफ से जारी किए गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अब बहन कुमारी मायावती सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संवाद करेंगी। बता दें कि अभी तक बहन कुमारी मायावती सोशल मीडिया से दूर थीं। यही नहीं उनकी पार्टी का भी अभी तक कोई अकाउंट नहीं है। ऐसे में अब जब वह सोशल मीडिया मायावती जी सक्रिय हो गई है, तो उम्मीद है कि वह लोगों से संवाद किया करेंगी। यह लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही देश-दुनिया के तमाम मुद्दों पर अब तक मायावती के रुख का इंतजार करने वाले मीडिया के लिए भी आसानी होने की उम्मीद है। सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी नेता या पार्टी को फॉलो नहीं किया है, सिर्फ उन्होंने टि्वटर सपोर्ट को फॉलो किया है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
