सपा-बसपा का टूटेगा गठबंधन, बसपा अकेले लड़ेगी उपचुनाव

लोकसभा सीटों में शून्य से 10 पर पहुंचने वाली बसपा अब सपा से अलग होती नजर अ रही है। गठबंधन को यूपी में मिली हार के बाद अब बसपा और सपा के रिश्तों में खटास सामने आ गई है। दिल्ली में सोमवार को नेताओं के साथ हार की समीक्षा करते हुए मायावती ने साफ इशारा कर दिया है कि अब यूपी में गठबंधन साथ नहीं रहेग। सूत्रों के अनुसार बैठक में मायावती ने कहा कि सपा के साथ हुए गठबंधन से यूपी में कोई फायदा नहीं हुआ और यादवों का वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं हुआ है। मायावती ने कहा कि अजित सिंह जाटों के वोट भी ट्रांसफर नहीं करा सकें।
यह भी पढ़ें: जानें आखिर क्यों इन नए चेहरों को दी गई पीएम मोदी की कैबिनेट में जगह
मायावती ने नेताओं से कार्यकर्ताओं के आगे अकेले चुनाव लड़ने को तैयार इसके साथ ही यूपी में कुछ दिनों में होने वाले 11 विधानसभा उपचुनावों में अकेले लड़ने की भी घोषणा कर दी है। मायावती का आरोप हैकि शिवपाल यादव ने यादवों का वोट काटा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में एसपी, बीएसपी और आरएलडी के बीच गठबंधन हुआ था। तीनों दलों ने यूपी में 50 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था। इस बार नतीजा कुछ दूसरा ही रहा। बीएसपी केवल 10 सीटों पर ही जीत सकी जबकि एसपी को केवल 5 सीटें मिलीं। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीएसपी 38, एसपी 37 और आरएलडी 3 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ी थी। गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली की सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
