हार्दिक, जिग्नेश से लेकर फिल्मी दुनिया तक का कन्हैया को मिल रहा समर्थन

बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं कन्हैया कुमार को भले ही महागठबंधन का साथ न मिला हो, लेकिन फिल्मी दुनिया से लेकर बड़े नेताओं का साथ मिल रहा है। महज एक अपील पर लाखों रुपये का चंदा पाने वाले कन्हैया कुमार को फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी से स्वरा भास्कर तक ने कन्हैया कुमार तक तारीफ की है। महज तीस घंटे में कन्हैया ने 30 लाख रुपये जुटा लिए।
कन्हैया के प्रचार के लिए बेगूसराय में विभिन्न छात्र संगठनों के अलावा बॉलीवुड से शबाना आज़मी, उनके पति जावेद अख्तर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आने वाले हैं। कन्हैया कुमार की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन ने तनवीर हसन को उतारा है, तो बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उतारा है। गिरिराज सिंह के यहां से उतरने पर मुकाबला रोचक हो गया है।
यह भी पढ़ें: क्या फिर चलेगा मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट पर गैम्बलर का जादू, पढ़ें रिपोर्ट
शबाना ने बढ़ाया कन्हैया का हौसला
फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने कन्हैया कुमार का हौसला बढ़ाते हुए कहा, 'कन्हैया में उम्मीद बसती है। कन्हैया कुमार में ईमानदारी बसती है। कन्हैया में सच्चाई बसती है। लड़ो, शानदार लड़ाई लड़ो।' शबाना आजमी ने कन्हैया कुमार की हौसला अफजाई फोटो शेयर करके की है। शबाना आजमी के साथ ही स्वरा भास्कर ने भी कहा, 'बोल के लब आजाद हैं तेरे, बोल जबान अब तक तेरी है... आगाज करते हुए कहा, एक बेहतरीन वक्ता और ईमानदार कन्हैया कुमार के पास खोने के लिए कुछ नहीं, बस दुनिया को जीतने का अच्छा मौका है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप अच्छे मतों के साथ जीतकर संसद पहुंचें।' बता दें स्वरा भास्कर का जेएनयू से पुराना नाता है। वह यहां से छात्र भी रही है और कन्हैया कुमार जेएनयू के अध्यक्ष रहे हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
