अपना दल और बीजेपी साथ लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी अध्यक्ष से मिलीं अनुप्रिया पटेल

दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के बाद बीजेपी ने अपने कुनबे को बनाए रखने के प्रयास उत्तर प्रदेश में भी शुरू कर दिए हैं। महाराष्ट्र के बाद बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपना दल के साथ एक बार फिर से मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सहयोगियों को साधने में लगातार जुटी बीजेपी को आखिरकार अपना दल का साथ एक बार फिर से मिल गया है। बीजेपी ने अपना दल की नाराजगी दूर कर दी है। आज बीजेपी अध्यक्ष ने अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ मुलाकात करके सारे गिले शिकवे दूर कर दिए हैं। तभी तो अपना दल ने गुरुवार को होने वाली बैठक को रद्द कर दिया। इस तरह से बीजेपी के कुनबे में शिवसेना, अकाली दल के बाद अपना दल (एस) भी साथ-साथ चुनाव लड़ने के लिए राजी हो गए है।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट: जहां पर हर बार बदल जाता है सियासी समीकरण
जल्द मान ली जाएगी बात
अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों ही दलों के बड़े नेताओं की साथ में बैठक होने के बाद लगभग सारे गिले शिकवे दूर हो गए हैं। अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि बीजेपी आलाकमान के साथ हुई बातचीत सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द ही मामला सुलझ जाएगा। अब मुलाकात होने के बाद पार्टी ने गुरुवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी है।
यह भी पढ़ें: बिजनौर लोकसभा सीट: जहां हर बार दिग्गज आजमाते हैं किस्मत
20 फरवरी को दिया था अल्टीमेट
अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल ने बीजेपी को अल्टीमेट दिया कि अगर पार्टी के मुद्दों का समाधान नहीं किया जाएगा, तो फिर पार्टी अपनी अलग राह पकड़ लेगी। पार्टी के बीच में यह भी बातें सामने आई थी कि अपना दल कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने जा रही है, लेकिन आखिरकार अब बीजेपी ने उनकी बातों को मान लिया गया है। अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात भी हुई थी। इस खबर के बाद में आशीष पटेल ने कांग्रेस के साथ जाने की बात से इनकार कर दिया था। अपना दल इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए तीन सीटें मांग रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी सीटों को दे भी देंगी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
