रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी को चैलेंज, यहीं से लडूंगा चुनाव

लोकसभा चुनावों का भले ही अभी शंखनाद न हुआ, लेकिन राजनीतिक दलों के साथ ही साथ प्रत्याशी भी चुनावी रण में डट चुके हैं। हरियाणा में कांग्रेस के एकलौते सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी कितनी भी ताकल लगा लें, रोहतक में उनकी राजनीति सफल नहीं होने वाली है। बीजेपी यहां से चाहे जिस भी प्रत्याशी को चुनाव लड़ा ले, लेकिन यहां की जनता में सिर्फ कांग्रेस ही कांग्रेस है।
बता दें कि रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी इस बार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी ने हरियाणा सरकार में मंत्री ओपी धनकड़ को दीपेंद्र हुड्डा के समाने उतारा था, लेकिन चुनाव में ओपी धनकड़ हार गए थे। मोदी लहर होने के बाद भी दीपेंद्र के जीतने पर बीजेपी यहां से इस बार मजबूत प्रत्याशी उतारने में लगी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार यहां से वीरेंद्र सहवाग को टिकट देकर उनकी सियासी पारी की शुरुआत की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: पढ़ें, भारतीय राजनीति में कहां से आया 'आयाराम-गयाराम' का जुमला
दीपेंद्र ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है। 2016 के दंगों को लेकर उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दंगों की असल जिम्मेदार भाजपा सरकार। इस मुद्दे को लेकर आई प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट में ये साबित भी हो गया है। दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम मनोहर खट्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम के पास गृह विभाग था, लेकिन तीन दिनों तक न तो सरकार दिखाई दी और न ही पुलिस। दंगों की वजह से हरियाणा की जनता को काफी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के भाईचारे को तोड़ा है, जिसकी सजा जनता इस लोकसभा चुनाव में जरूर देंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने खुद जिम्मेदारी लेने की बजाए हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाकर बहुत ही नाइंसाफी की है। उन्होंने कहा कि जनता वोट की चोट से इस बार सबक सिखाएगी।
भाजपा सरकार में बंद हुए कई प्रोजेक्ट
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कई ऐसे बड़े प्रोजेक्ट बंद कर दिए है जो कि प्रदेश की जनता के हित में थे। लेकिन सरकार की वजह से वे प्रोजेक्ट या तो बंद हो गए है या फिर अन्य प्रदेशों में चले गए। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि महम में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नोएडा में चला गया है। ऐसे ही मदीना में बनने वाली आईएमटी का कोई अता पता ही नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में सिर्फ भाईचारा तोडने के अलावा कोई काम नहीं किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
