निजी स्वार्थों का गठबंधन था टूटना ही था - हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव

भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि जातीय गठबंधन के सहारे सत्ता तक पहुंचने के लिए किए गए गठबंधन का सच प्रदेश की सम्मानित जनता के सामने उजागर हो गया है। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया टिप्पणी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के पूर्व से ही सपा-बसपा गठबंधन को जातीय गुणा-गणित द्वारा किसी तरह सत्ता तक पहुंचने के प्रयास का अर्न्तविरोधी गठबंधन बताया था।
उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा नेतृत्व ने पहले ही ये कहा था कि चुनाव के उपरान्त ही दोनों दल पुनः अलग-अलग हो जाएंगे। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मायावती जी के बयान से यह बात पूरी तरह प्रमाणित हो गई है कि सपा-बसपा गठबंधन किसी जन सरोकारों के लिए नहीं बल्कि जातीय राजनीतिक गठजोड़ के जरिए सत्ता तक पहुंचने की असफल गठजोड़ था जो सत्ता का सपना टूटने के साथ ही पुनः अलग-अलग रास्ते की तरफ पहुंच गया।
यह भी पढें: सपा-बसपा का टूटेगा गठबंधन, बसपा अकेले लड़ेगी उपचुनाव
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन नेतृत्व जनता को जातीय राजनीतिक के भ्रमजाल में फंसाना चाह रहा था परन्तु प्रदेश की जागरूक जनता ने गठबंधन के जातीय गुण गणित की राजनीति के भ्रमजाल को काट कर सबका साथ-सबका विकास की राजनीति के संकल्प के साथ जनकल्याण को समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के साथ खड़ी हुई।
हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जिन दलों के नेताओं ने लोकतंत्र में जनता के प्रति जबावदेही की जिम्मेदारी अलग सत्ता, स्वार्थ, भ्रष्टाचार से धन उगाही तथा जातीय और तुष्टीकरण के धड़ेबाजी की राजनीति कर रहे थे उन्हें 2014 तथा 2017 के बाद पुनः 2019 में उ0प्र0 की सम्मानित जतना ने सच का आइना दिखाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो के वोटों के व्यापार की राजनीति प्रदेश में अब चलने वाली नहीं है। जनता की जागरूकता ने कुनबे, वंश तथा जातिवाद की राजनीति को पूरी तरह नकार कर लोकतंत्र के मायने बताए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास के संकल्प को साकार करने के लिए कार्य कर रही है तथा प्रदेश व देश की सम्मानित जनता की ताकत से इसे साकार कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत को साकार करेगी।
यह भी पढ़ें: जानें आखिर क्यों इन नए चेहरों को दी गई पीएम मोदी की कैबिनेट में जगह
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
