WHO के मुताबिक वैक्सीनेशन से कोरोना समेत 20 जानलेवा बीमारियों से बच सकती है जान, ये है लिस्ट

देश दूनिया में कोरोना महामारी का प्रकोप पिछले दो साल से थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बाद एक कोरोना के नए वेरियंट से लाखों लोग ज़िंदगी से अपनी लड़ाई हार रहें हैं। मेडिकल साइंस के मुताबिक कोरोना का कोई स्थायी इलाज अभी नहीं खोजा जा सका है। एक्सपर्ट की माने तो वैक्सीन और सावधानी ही कोरोना के खिलाफ प्रभावी हथियार हैं। वहीं, टीकाकरण अभियान के बाद मौत के आकड़ों में भारी गिरावट देखी गयी है।
माना गया है कि कोरोना ठीक होने बाद भी शरीर पहले जैसा नहीं रह जाता है। शरीर का कोई न कोई अंदरुनी हिस्सा हमेशा के लिए क्षतिग्रसत हो जाता है। ऐसे में दूसरी बीमारियों का भी डर भी बना रहता है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने एक बड़ी जानकारी साझा की है। डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि ‘’वैक्सीन न सिर्फ कोरोना जैसे वायरस बल्कि 20 अन्य गंभीर बीमारियों के लिए भी उपयोगी है।‘’
WHO ने ट्वीट में लिखा है कि ‘’जैसे-जैसे बचपन के टीकाकरण की दर गिरती है, खसरा और पोलियो जैसे प्रकोपों का खतरा बढ़ जाता है। #वैक्सीन हमें रोके जा सकने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखने में मदद करता है। सुनिश्चित करें कि आपके और आपके परिवार के लिए टीके अप टू डेट हैं।‘’
WHO द्वारा जारी बीमारियों की सूची
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 20 बीमारियों की सूची जारी की है, जिन्हें टीका लगवाकर रोका जा सकता है। इन बीमारियों में कोविडी-19 (Covid-19), सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer), हैजा (Cholera), डिप्थीरिया (Diphtheria), इबोला (Ebola), हेप बी (Hep B), इन्फ्लुएंजा (Influenza), जापानी एन्सेफलाइटिस (Japanese encephalitis), खसरा (Measles), मेनिनजाइटिस (Meningitis), कण्ठमाला (Mumps), काली खांसी (Pertussis), निमोनिया (Pneumonia), पोलियो (Polio), रेबीज (Rabies), रोटावायरस (Rotavirus), रूबेला (Rubella), टेटनस (Tetanus), टाइफाइड (Typhoid), चेचक (Varicella) और पीला बुखार (Yellow Fever) हैं।
आपको बता दें डब्ल्यूएचओ ने सुझाव देते हुए कहा है कि ''ऑमिक्रोन एक सामान्य सर्दी की तरह नहीं है। कई मामले देखे गए हैं जिनमें रोगी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है। वहीं, कुछ लोगों की मृत्यु भी हो रही है। इसे हल्के सर्दी या फ्लू समझ हल्के में लेने की गलती न करें।''
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
