वैसे तो सभी तरह के बीज और नट्स में पोषक तत्वों का खजाना छुपा होता है लेकिन कुछ ऐसे सस्ते बीज भी हैं जिनमें सेहत का संसार बसा हुआ रहता है। इन्हीं में से एक है सूरजमुखी के बीज। आपने बेशक सूरजमुखी के तेल को खाया होगा लेकिन यकीन मानिए सूरजमुखी के बीज कमाल के पौष्टिक तत्वों से भरे होते हैं। ये आपके हार्ट और थायराइड फंक्शन को गजब तरह से फायदा पहुंचाता है। इतना ही नहीं रिसर्च में यह भी साबित हो गया है कि सूरजमुखी के बीज में कैंसर कोशिकाओं को रोकने की क्षमता है। सूरजमुखी के बीज बेहद ताकतवर होते हैं. सिर्फ 30 ग्राम सूरजमुखी के बीज में 5.5 ग्राम प्रोटीन और 14 ग्राम हेल्दी फैट होता है। इसके अलावा कई तरह के विटामिन, जिंक, मैग्नीज, कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन, पेंटोथेनिक एसिड जैसे तत्व भरे होते हैं। सनफ्लावर सीड्स में अन्य सीड्स के मुकाबले ज्यादा विटामिन और मिनिरल्स होते हैं।
सनफ्लावर के फायदे
1. कैंसर को रोकने में सक्षम-क्लीवलैंड क्लिनिक के डॉक्टरों के मुताबिक सूरजमुखी के बीज में कैंसर को रोकने की क्षमता है। सूरजमुखी के बीज में विटामिन ई, फ्लेवोनोएड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से मुक्त रखते हैं। इसलिए यदि आप रेगुलर सूरजमुखी के बीज का सेवन करेंगे तो कई तरह के कैंसर से बचाव होगा।
2. हार्ट को बनाएगा हेल्दी-सूरजमुखी के बीज में मौजूद विटामिन ई सिर्फ कैंसररोधी ही नहीं बल्कि हार्ट को फौलाद बनाने के लिए बेहद पावरफुल है। अध्ययन में साबित हो चुका है कि यह गंदा कोलेस्ट्रॉल को हार्ट से निकाल देता है और ट्राईग्लिसराइड्स को भी कम कर देता है। ये हार्ट में सूजन नहीं लगने देता।
3. थायराइड में रामबाण-जिन लोगों को थायराइड या गठिया की समस्या है, उन्हें सूरजमुखी के बीज का सेवन करना चाहिए। सूरजमुखी के बीज इंफ्लामेशन को कम करता है। यह हड्डियों को मजबूत बनाता है और कोशिकाओं की वृद्धि में मदद करता है। इस बीज में आयोडीन और सेलेनियम की सही मात्रा होती है जो थायराइड हार्मोन को संतुलित करता है।