हैप्पी इंडेक्स में पाकिस्तान से भी पीछे है भारत, राहुल गांधी ने कंसा तंज

हैप्पी इंडेक्स का 10वां एडिशन यानी साल 2022 का इंडेक्स आ चुका है। इसमें कुल 146 देशों को शामिल किया गया था। हाल ही में जारी हुए इस इंडेक्स में भारत को 149 देशों में 139वां स्थान मिला है जबकि फिनलैंड लगातार पांचवें साल पहले स्थान पर है। वहीं, अफगानिस्तान सबसे नीचे पायदान पर है यानी सबसे नाखुश देशों की कैटेगरी में पहले स्थान पर है। भारतीयों के लिए चौंकाने वाली बात तो ये होगी की इस सूचकांक में पाकिस्तान भी हमसे ऊपर 121वें स्थान पर है। इस पर राहुल गांधी ने तंज कंसते हुए कहा, ‘नफरत और गुस्से के चार्ट में भी भारत जल्द ही टॉप कर सकता है।‘
ये है हैप्पी इंडेक्स में रैंकिग का आधार
किसी भी देश की खुशहाली जानने के लिए उस देश को 6 पैमानों पर मापा जाता है। इसके बाद सभी देशों की रैंकिंग होती है और ये तय होता है कि कौन सा देश अधिक खुश है। ये 6 पैमाने जीडीपी पर कैपिटा, लोग कितने साल तक जीते हैं (हेल्दी लाइफ एक्सपेक्टेंसी), सोशल सपोर्ट, जिंदगी के फैसले लेने की आजादी, उदारता और भ्रष्टाचार हैं, जिन पर तमाम देशों को मापा जाता है।
- जीडीपी पर कैपिटा- इससे संबंधित आंकड़े सरकार हर साल जुटाती है।
- हेल्दी लाइफ एक्सपेक्टेंसी- वहीं अगर ये जानना हो कि किसी देश में लोगों की औसत आयु कितनी है, इसका पता विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से आसानी से चल जाता है।
- सोशल सपोर्ट- इसके संबंध में जानकारी जुटाने के लिए लोगों से सवाल पूछा जाता है। जैस-जब आप मुसीबत में थे, तो क्या आपके किसी रिश्तेदार या दोस्त ने मदद की जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी? और आपको अपना जवाब 0-10 के पैमाने पर रेट करना होता है।
- जिंदगी के फैसले लेने की आजादी- जिंदगी के फैसले लेने की आजादी के तहत पूछा जाता है कि क्या आप अपने जीवन के साथ जो करते हैं उसे चुनने की अपनी स्वतंत्रता से संतुष्ट या असंतुष्ट हैं? इसमें करियर की पसंद, धर्म चुनने की आजादी, खाना, कपड़े आदि को भी ध्यान में रखते हैं।
- उदारता- इस पैमाने पर जांच करने के लिए देश के लोगों से पूछा जाता है कि क्या आपने पिछले एक महीने में किसी चैरिटी को पैसा दिया है? क्योंकि माना जाता है कि चैरिटी से इंसान को खुशी मिलती है।
- भ्रष्टाचार- इसके के बारे में आकड़े इकट्ठा करने के लिए सवाल पूछा जाता है जैसे- क्या भ्रष्टाचार पूरे सरकार में फैला हुआ है या नहीं? व्यापार में भ्रष्टाचार फैला है या नहीं? किसी भी देश में भ्रष्टाचार का ना होना दिखाता है कि वह देश खुश है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
