भारत में टीबी मरीजों पर पड़ रहा आर्थिक बोझ

टीबी की जांच और उपचार मुफ्त होने के बावजूद भारत में लगभग आधे मरीजों पर बहुत ज्यादा आर्थिक बोझ पढ़ रहा है। इसकी वजह बीमारी के दौरान काम न कर पाने से रोज़मर्रा की कमाई में कमी और अस्पताल में भर्ती होने के कारण होने वाला खर्च है।

यह अध्ययन टीबी सपोर्ट नेटवर्क, डब्ल्यूएचओ कंट्री ऑफिस फॉर इंडिया और इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया है। इसके नतीजे जर्नल ग्लोबल हेल्थ रिसर्च एंड पॉलिसी में प्रकाशित हुए हैं।

गौरतलब है कि टीबी सबसे घातक संक्रामक रोगों में से एक है, जिसे यक्ष्मा, तपेदिक, क्षयरोग, एमटीबी या ट्यूबरक्लोसिस जैसे कई नामों से जाना जाता है। यह बीमारी हवा के जरिए बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरर्क्लोसोसिस  के कारण फैलती है।

आमतौर पर यह बीमारी फेफड़ों को प्रभावित करती है, लेकिन शरीर के कई अन्य अंग भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। वैश्विक आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बीमारी हर साल दस लाख से ज्यादा जिंदगियां निगल रही है। इसके साथ ही यह गंभीर सामाजिक, आर्थिक समस्याओं की भी वजह बन रही है।

अध्ययन के मुताबिक टीबी के इलाज और देखभाल पर प्रति व्यक्ति आमतौर पर करीब 386.1 डॉलर का खर्च आता है। बता दें कि अपने इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 1,400 से अधिक लोगों का साक्षात्कार लिया है। इन लोगों के उपचार के नतीजे मई 2022 और फरवरी 2023 के बीच घोषित किए गए थे।

अध्ययन में यह भी सामने आया है कि इनमें से प्रत्यक्ष रूप से कुल 34 फीसदी यानी 78.4 डॉलर का खर्च आया था, जिसमें निदान से पहले या अस्पताल में रहने के दौरान हुआ खर्च शामिल है। वहीं यदि अप्रत्यक्ष लागत के रूप में औसतन करीब 279.8 डॉलर का बोझ पड़ा। इसमें बीमारी के दौरान खोई मजदूरी प्रमुख है।

देखा जाए तो मजदूरी या उत्पादकता को हुए नुकसान के चलते अप्रत्यक्ष लागत, प्रत्यक्ष खर्चों की तुलना में कहीं अधिक बोझ डालती है। इतना ही नहीं 60 से कम आयु के संक्रमित, जिनके पास स्वास्थ्य से जुड़ा बीमा नहीं है और जिन्हें इस बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है, उनपर कहीं ज्यादा बोझ पड़ता है।

अध्ययन के अनुसार अस्पताल में भर्ती होना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के खर्चों का सबसे बड़ा कारण था। शोधकर्ताओं ने इस बात पर भी प्रकाश डाला है कि प्राइवेट अस्पतालों से इलाज कराने और भर्ती होने से खर्च बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

ऐसे में शोधकर्ताओं ने अध्ययन में टीबी के मरीजों को कवर करने के लिए स्वास्थ्य बीमा का विस्तार करने और बीमारी का जल्द से जल्द पता लगाने पर जोर देने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही उन्होंने टीबी में योगदान देने वाले सामाजिक कारकों को संबोधित करने की भी सिफारिश की है, जिससे मरीजों पर पड़ने वाले भारी बोझ को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.