Fact Check: कोविड वैक्सीन लगी बाहों से पैदा हो सकती है बिजली, जानें मैसेज की सच्चाई

देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। सरकार की तरफ से इस वायरस का मुकाबला करने के लिए इस समय टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। इस समय 18 से 44 वर्ष के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। इसी बीच में इंटरनेट पर कोविड-19 को लेकर सनसनीखेज दावे किए जा रहे हैं। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। लोगों की तरफ से कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने को लेकर हतोत्साहित कर रहे हैं। शरारती तत्वों की तरफ से लोगों के बीच में वैक्सीन को लेकर सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर चल रही बातों के झांसे में नहीं आना चाहिए।
Fact Check: कोरोना से हुई मौत पर सरकार दे रही कोई मुआवजा, जानिए सच
वैक्सीन को लेकर ही इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि कोविड-19 वैक्सीन में धातु या माइक्रोचिप्स लगे होते हैं जो कि कोविड-19 वैक्सीन लगी बाहों में बिजली पैदा करते हैं और बल्ब लगाने पर जल जाते हैं।
Fact Check: ब्लैक फंगस से निजात नहीं देता है फिटकरी, हल्दी और सेंधा नमक!
दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स जैसे ही अपनी बाहों पर बल्ब रखता है, ये जल जाता है। उस शख्स की तरफ से दावा किया जा रहा है कि हाथ में कहीं भी बल्ब लगाने से कुछ नहीं हो रहा है, लेकिन वैक्सीन लगी बाहों में लगाने से ये बिजली पैदा करता है और जलने लगता है।
जानिए हकीकत
इस दावे पर पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने दावा करते हुए भंडाफोड़ किया और कहा कि ये 'फर्जी' है। न तो किसी कोविड-19 वैक्सीन में कोई धातु लगा होता है और न ही माइक्रोचिप और न ही उसमें बिजली पैदा करने जैसा प्रभाव होता है। उसने बताया कि वायरल वीडियो की हकीकत बेबुनियाद है और कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए सुरक्षित है।
बता दें, सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें कहा जा रहा है वैक्सीन लगवाने वाले लोग डोज लेने के बाद दो साल के अंदर ही मर जाएगा। इस संबंध में जब पीआईबी फैक्ट टीम ने जांच की तो यह दावा भी झूठा निकाला। पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से कहा, "फ्रेंच नोबल पुरस्कार विजेता के हवाले से कोविड-19 वैक्सीन पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में दावे का सच्चाई से कोई संबंध नहीं है। कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।"
ब्लैक फंगस की दवाओं की नहीं होगी कमी, सरकार ने बढ़ाया उत्पादन
ब्लैक फंगस की दवाओं की नहीं होगी कमी, सरकार ने बढ़ाया उत्पादन
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
