एक्सपर्ट ने बताया कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथाम के लिए कितना फायदेमंद है बूस्टर डोज़

देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा बना हुआ है। इसके कारण एक बार फिर कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में आए 2,541 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 636 हो गई है। वहीं, कोरोना के संक्रमण से 30 लोगों की मौत हुई, और 1,970 लोगों ने कोरोना को हराया है।
वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय
कोरोना के बढ़ते आकड़ों के बीच इसके रोकथाम की एक बार फिर से बात शुरू हो गई है । जिसे लेकर दिल्ली के LNJP अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने सोमवार को कहा कि हमने देखा है कि कोरोना के दो डोज के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। कोरोना संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादातर वही लोग हैं जिनका वैक्सीनेशन अधूरा है।
बूस्टर डोज़ है फायदेमंद
COVID वैक्सीन की एहतियाती खुराक यानी बूस्टर डोज शरीर के इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में मददगार है। इसलिए हर किसी को बूस्टर डोज लेना चाहिए जिससे आप अपने परिवार और समाज को इस महामारी से बचा सकें। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रहे मामलों पर कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज मुफ्त में उपलब्ध है इसलिए हर व्यक्ति को बूस्टर डोज लगवाना चाहिए। यह इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होगी।
बूस्टर डोज किन लोगों के लिए जरूरी है?
सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविड-19 की बूस्टर डोज कोरोना वॉरियर्स जिनमें स्वास्थ्य कर्मचारी, अग्रिम मोर्चे की कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिकों को दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों में 60 साल से अधिक उम्र के वो बुजुर्ग शामिल हैं, जिन्हें कोई पुरानी गंभीर बीमारे है या जिन्हें डॉक्टर ने तीसरी खुराक की सलाह दी है। हालांकि अभी सभी बुजुर्गों को अनिवार्य रूप से डोज लगवाने को नहीं कहा गया है।
कब लगेगी बूस्टर डोज़?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगने के 9 महीनों (39 हफ्तों) के बाद ही बूस्टर डोज यानी प्रिकॉशनरी डोज लगेगी। वहीं, अगर आपने कोरोना की दोनों खुराक ले रखी हैं तो आपका रजिस्ट्रेशन पहले से ही होगा। जो लोग इसके लिए पात्र हैं, उन्हें कोविन की तरफ से मैसेज आएगा। इसके बाद आपको कोविन की वेबसाइट www.cowin.gov.in पर जाकर वैक्सीन सेंटर का चुनाव कर स्लॉट बुक करना होगा। यहां आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है। एक ओटीपी आएगा। उसे वहां भरने पर यह दिख जाएगा कि अभी आपको 9 महीने हुए हैं या नहीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
