दिवाली से पहले प्रधानमंत्री मोदी बुजुर्गों को देने जा रहे हैं तोहफा

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमएजेवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा की शुरुवात करेंगे। इससे लगभग 4.50 करोड़ परिवारों के छह करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह गरीब हो, मध्यम वर्गीय हो या अमीर हो आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र हैं और विस्तारित योजना शुरू होने पर एबी-पीएमएजेवाई के तहत किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। 1 सितंबर 2024 तक 12696 निजी अस्पतालों सहित कुल 29648 अस्पतालों को एबी-पीएमएजेवाई के तहत सूची बद्ध किया गया है। यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओड़ीशा और बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आधार कार्ड में दर्ज उम्र के अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा।

उन्होने कहा कि नियमित टिकाकरण का इलेक्ट्रानिक पंजीकरण और रिकार्ड रखने के लिए विकसित ‘यू-विन’ पोर्टल को भी उसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा। यह पोर्टल अभी पायलट आधार पर संचालित किया जा रहा है। सूत्र ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं के अलावा मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा कुछ अन्य परियोजनाओं की भी शुरुवात की जाएगी।

यू-विन प्लेटफॉर्म कोविड-19 टीका प्रबंधन प्रणाली को-विन की तरह है। इसे सार्वभौमिक टिकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ जन्म से लेकर 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के टिकाकरण का स्थायी डिजिटल रिकार्ड रखने के लिए विकसित किया गया है।  

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

सत्तर वर्ष या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र है और विस्तारित योजना शुरू होने पर ‘एबी पीएमजेएवाई’ के तहत किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। 

एक सितंबर 2024 तक 12,696 निजी अस्पतालों सहित कुल 29,648 अस्पतालों को पीएमजेएवाई के तहत सूचीबद्ध किया गया है। यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है। सूत्र ने बताया कि आधार कार्ड में दर्ज उम्र के अनुसार, 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.