बारिश के मौसम में ये आसान टिप्स अपनाकर रखें अपने बालों का खास ख्याल

बारिश के मौसम में बालों से जुड़ी कई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं, जैसे बालों का रूखा होना, झड़ना आदि। भीगने के बाद अक्सर बाल कमजोर जाते हैं जिसकी वजह से टृटने लगते हैं। लेकिन थोड़ी सी देखरेख छोटी-छोटी टिप्स को अपनाकर आप इस परेशानी से बच सकते हैं।
अपनाएं ये टिप्स-
अगर आपके बाल बारिश के पानी में अक्सर गीले हो जाते है तो आपको उन्हें शैंपू से जरूर धोएं , बारिश के पानी से पैदा हुई नमी फंगस का रूप ले लेगी और खुजली के साथ बाल टूटने लगते हैं।
इस मौसम में आपके स्कैल्प से नेचरल ऑइल निकलता है, जिस वजह से आपके बाल ड्राई हो जाते हैं। इससे आपके बाल कभी-कभी जड़ से टूटने भी लगते हैं। ऐसे में बेस्ट ऑप्शन है कि आप जब भी बालों में शैंपू लगाएं वॉश करने के बाद उनमें ढेर सारा कंडीशनर लगाएं। इससे आपके बाल ड्राई नहीं होंगे। इस मौसम में हाइड्रेटिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
गीले बालों को पहले सूखने दें फिर ही बांधें। अगर बालों को पूरी तरह से सुखाए बिना बांधेंगे, तो उनमें बदबू तो आएगी ही और क्वालिटी भी खराब होगी। गीले बालों को बड़े दांत वाले कंघे से सुलझाएं, इससे बाल आसानी से सुलझ भी जाएंगे और टूटेंगे भी नहीं।
ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में रखें इन बातों का ध्यान और रहें फिट
हफ्ते में कम से कम एक बार तेल जरूर लगाएं, ताकि बालों को पोषण मिल सके और रूखापन भी दूर हो। इससे बाल बेजान भी नहीं होंगे और उनमें चमक बनी रहेगी।
खान-पान का भी बालों पर काफी असर पड़ता है इसलिए अपनी डाइट नियमित रखें, बाहर का कम खाएं और फास्ट फूड को खाने से बचें। अपने भोजन में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें।
अगर आप बालों में ब्लो ड्रायर का यूज करती हैं, तो इस मौसम में ऐसा करना बंद कर दें। वैसे केवल ब्लो ड्रायर ही नहीं आपको इस मौसम में किसी भी तरह की स्टाइलिंग मशीन का यूज नहीं करना चाहिए। बालों में किसी भी तरह के हॉट स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने पर इस मौसम में आपको हेयर फॉल की प्रॉब्लम भी हो सकती है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
