'मिशन रोजगार' के तहत हजारों युवाओं को यूपी में दी गई नौकरी

'मिशन रोजगार’अभियान के तहत यूपी सरकार प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार दे रही है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में हजारों युवाओं को रोजगार देने के लिए एक मेला लगाया गया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ’’वृहद रोजगार मेला’’ एवं नियुक्ति पत्र वितरण सामारोह का आयोजन श्रीराम कॉलेज के परिसर मुजफ्फरनगर में किया गया।
Army Rally 2021: हमीरपुर सेना भर्ती रैली शामिल होने का मौका, इन पदों पर होगी भर्ती
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस रोजगार मेले में तकरीबन 6 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया गया। इस अवसर पर 56 कम्पनियों ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिये इस रोजगार मेले में हिस्सा लिया जिसमें 22 कंपनियां मुजफ्फरनगर एवं 34 कंपनियां अन्य राज्यों से रोजगार मेले में सम्मिलित हुई। इस मौके पर 3,328 अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर विभिन्न पदों पर कार्य करने के लिये चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
UPPCS 2019: मेंस का परिणाम घोषित, अधिकारी बनने की रेस में 831 अभ्यर्थी बरकरार

इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि ‘मिशन रोजगार’ उत्तर प्रदेश सरकार की प्रत्येक युवा को रोजगार देने की मुहिम को बल देने वाला मजबूत कदम हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को एक बेहतर जीवन यापन के लिये हुनर से परिपूर्ण होना बेहद आवश्यक है। यही उसके भविष्य को आकार देने व सपने को साकार करने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के मुश्किल समय में भी एक लाख युवाओं को रोजगार सृजन करने का कार्य किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने नारी शक्ति का आहवान करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लड़कियां न सिर्फ हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत के बल पर सफलता के शीर्ष को छू रही है वहीं दूसरी ओर समाज के लड़कियों के प्रति भेद-भाव वाले दृष्टिकोण को भी बदलने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसमें महिलायें अपनी भागीदारी न निभा रही हो। अब बदलते वक्त के परिपेक्ष्य में अभिभावक अपनी बेटियों को भी बेटों के समान हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिये बढावा दे रहे है। जिसकी झलक आयोजित वृहद रोजगार मेले में देखने को मिली जहां बेटियों ने अधिक संख्या में रोजगार प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
यूपी की हायर ज्यूडिशियल सर्विस में जाने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
