उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 5381 पदों पर भर्ती और सृजन के प्रस्ताव को योगी सरकार ने दी मंजूरी

राजपत्रित और अराजपत्रित श्रेणी के पदों पर होंगी भर्तियां
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राजपत्रित श्रेणी के पदों में अपर पुलिस महानिदेशक के 3, पुलिस महानिरीक्षक के 3, पुलिस उप महानिरीक्षक के 6, पुलिस अधीक्षक के 32, अपर पुलिस अधीक्षक के 7, पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद शामिल हैं।
वहीं, अराजपत्रित श्रेणी के पदों में निरीक्षक के 179, उप निरीक्षक पुरुष के 408, महिला के 79, सशस्त्र पुलिस के निरीक्षक के 45, सहायक उप निरीक्षक के 2999, निरीक्षक बिगुलर के 2, उप निरीक्षक बिगुलर के 18, रेडियो निरीक्षक का 1, रेडियो उप निरीक्षक के 2, हेड ऑपरेटर के 9, ऑपरेटर के 12, सहायक परिचालक के 14, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 41, ग्रेड-बी के 695, ग्रेड-सी के 286, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 103, निरीक्षक एमटी का 1, उप निरीक्षक गोपनीय के 29, उप निरीक्षक एम के 17, सहायक उप निरीक्षक एम के 44, निरीक्षक लेखा के 1, उप निरीक्षक लेखा के 18 सहायक उप निरीक्षक लेखा के 18, चतुर्थ श्रेणी के 264 व ट्रेडमैन के 10 पद शामिल हैं।
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए एएसपी व डीएसपी होंगे तैनात
5381 नए सृजित पदों में राजपत्रित पदों के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के सात पद होंगे। इनमें से एक पद का सृजन गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए किया गया है। दो एएसपी एटीएस के लिए, साइबर क्राइम थाना में 3, बिजनौर में एक तथा संयुक्त निदेशक, अभियोजन का एक पद एटीएस के लिए सृजित होगा। वहीं, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए एक डिप्टी एसपी की भी तैनाती की जाएगी।
वहीं, कमिश्नरेट से संबंधित जिलों के अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के 3-3 पद, पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6 पद सृजित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के 32 पदों मे से 1 पद एटीएस, 17 पद लखनऊ, गौतमबुद्वनगर और 11 पद कानपुर व वाराणसी पुलिस आयुक्त प्रणाली के लिए, 1 पद साइबर क्राइम थाना के लिए और 2 पद एटीएस के लिए हैं।
इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक के 34 पदो में एटीएस के लिए 4, एसटीएफ अयोध्या के लिए 1, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के लिए 8, चन्दौली, ललितपुर, संभल और गोंडा में अतिरिक्त सर्किल खोलने के लिए 1-1, साइबर क्राइम थाने के लिए 16, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा केलिए एक पद का सृजन किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
