क्या है भारतीय रेलवे की “रेल कौशल विकास योजना”, शुरू कर सकते हैं खुद का व्यापार

यदि आप नौकरी की तलाश में हैं या खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपको सुनहरा मौका दे रही है। रेलवे के प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘रेल कौशल विकास योजना’ (RKVY) के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस प्रशिक्षण के लिए 22 अप्रैल, 2022 तक अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.railkvy.indianrailways.gov.in पर जाकर सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। इस कार्यक्रम में चयन उम्मीदवारों के दसवीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा।
क्या है रेल कौशल विकास योजना
‘रेल कौशल विकास योजना’ भारतीय रेल्वे द्वारा ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के अंतर्गत शुरू की गयी प्रशिक्षण कार्यक्रम है। रेल मंत्रालय की ओर से इस कार्यक्रम के तहत युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित केंद्रों पर एक शॉर्ट टर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम युवाओं को रोजगार प्राप्त करने और स्व - रोजगार को शुरू करने में मदद करेगी। यह विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश स्तर का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत रेल मंत्रालय में एसी मैकेनिक, बढ़ई, सीएनएसएस (संचार नेटवर्क और निगरानी प्रणाली), कंप्यूटर की मूल बातें, कंक्रीटिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स), मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एसी, तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स, ट्रैक बिछाने, वेल्डिंग, आईटी की बार एंड बेंडिंग और एस एंड टी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
हस्ताक्षर और फोटोग्राफ।
दसवीं की मार्कशीट।
वैद्य फोटो पहचान पत्र।
10 रुपये के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर हलफनामा।
मेडिकल सर्टिफिकेट।
कैसे करें आवेदन?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर जाकर सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
