पश्चिमी रेलवे भर्ती 2021 : बिना परीक्षा 165 भर्तियां, 10वीं के मार्क्स से होगा चयन

अगर आप पश्चिमी मध्य रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए सुनहरा मौका पश्चिमी मध्य रेलवे लेकर आई है। पश्चिमी मध्य रेलवे (सवारी डिब्बा पुनर्निमाण कारखाना, भोपाल) ने कई सारे पदों पर भर्ती निकाली है। पश्चिमी मध्य रेलवे ने इस बार अपने ट्रेड अप्रेंटाइस की कुल 165 वैकेंसी निकली हैं। रेलवे की तरफ से निकाली गई भर्तियों में नियुक्तियां फिटर, वेल्डर (गैस व इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कारपेंटर, पलम्बर, ड्राफ्टमैन (सिविल), पेंटर (जनरल), मैकेनिक डीजल, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी), मैकेनिक ट्रैक्टर, ऑपरेटर एडवांस्ड मशीन टूल ट्रेड के लिए निकाली गई है।
पश्चिम बंगाल पुलिस में निकले सैकड़ों पद, अग्रगामी के 938 पद पर होगी भर्ती
पश्चिमी मध्य रेलवे की तरफ से इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से 30 मार्च 2021 तक नहीं चलेगी। सबसे खास बात यह है कि अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं कराई जाएगी। ये भर्ती 10वीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर ही होगी। इस भर्ती में मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनाई जाएगी और उसी के आधार पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को www.rrccr.com पर जाकर 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपी सरकार ने उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि बैंक का किया है सृजन
जानें, आखिर क्या होगी पदों की संख्या
पश्चिमी मध्य रेलवे की तरफ से निकाली गई भर्ती में रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित जरूरी बातें होनी चाहिए। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। पश्चिमी मध्य रेलवे पद के लिए इससे संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी प्राप्त होना चाहिए। पश्चिमी मध्य रेलवे आवेदन फीस 170 रुपये ही दिया जाना चाहिए।
जानें आखिर क्या है आयु सीमा
पश्चिमी मध्य रेलवे की तरफ से अप्रेंटाइस के रूप में न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके लिए आयु की गणना 22 फरवरी 2021 से कम नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को कम से कम दस वर्ष की होनी चाहिए। रेलवे की तरफ से नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आखिर कैसे होगा सेलेक्शन
पश्चिमी मध्य रेलवे की तरफ से निकाली गई नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवारों का चयन 10वीं के मार्क्स और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर ही होगा। इस पद के लिए आईटीआई पास उम्मीदवारों की योग्यता सूची बनाई जाएगी। इसके अलावा कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। इस पद के लिए ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी की ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा। पश्चिमी मध्य रेलवे न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
