पश्चिम मध्य रेलवे में निकले 561 अपरेंटिस पद, इन पदों की क्या होगी योग्यता

अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए पश्चिम मध्य रेलवे खास मौका लेकर आया है। पश्चिमी मध्य रेलवे ने अपने यहां पर अपरेंटिस के सैकड़ों पदों पर भर्ती निकाली गई है। WCR Apprentice Recruitment 2021 के जरिए पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) की तरफ से 561 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है। पश्चिम रेलवे ने 10वीं व आईटीआई की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
बिहार में आने वाली है नौकरी की बहार, 50 हजार से अधिक निकलेंगे पद
अगर आप यह योग्यता रखते हैं तो फिर ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते हैं। डब्ल्यूसीआर में अपरेंटिस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। अगर आपको आवेदन करना है तो फिर 27 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। पश्चिमी रेलवे की तरफ से यह भर्ती रेलवे के विभिन्न विभागों/ट्रेड़्स के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी वर्ग के लोगों से 170 रुपए, वहीं एसएसी एसटी अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इन पदों के लिए रेलवे की तरफ से 17 से 24 साल मानी गई है।
ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श लेने में यूपी रहा अव्वल

रिक्त पदों का जानें पूरा विवरण
कुल पदों की संख्या - 561
1- डीजल मैकेनिक - 35
2- इलेक्ट्रीशियन - 160
3- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रॉनिक्स) - 30
4- मशीनिस्ट - 5
5- फिटर - 140
6- टर्नर - 5
7- वायरमैन - 15
8- मेसन - 15
9- बढ़ई - 15
10- पेंटर - 10
11- माली - 2
12- पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक - 20
13- फूलवाला और भूनिर्माण - 2
14- बागवानी सहायक - 5
15- सीओपीए - 50
16- सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव - 5
17- आशुलिपिक (हिंदी) - 7
18- आशुलिपिक (अंग्रेजी) - 8
19- अपरेंटिस खाद्य उत्पादन (शाकाहारी) - 2
20- अपरेंटिस खाद्य उत्पादन (सामान्य) - 2
21- अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (कुकिंग) - 5
22- होटल क्लर्क / रिसेप्शनिस्ट - 1
23- डिजिटल फ़ोटोग्राफ़र - 1
24- सहायक मोर्चा अधिकारी प्रबंधक - 1
25- कंप्यूटर नेटवर्किंग तकनीशियन - 4
26- क्रेच प्रबंधन सहायक - 1
27- सचिवीय सहायक - 4
28- हाउस कीपर - 7
29- दंत प्रयोगशाला तकनीशियन - 2
30- स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक - 2
एक दिन में सबसे अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
