नर्सिंग ऑफिसर के 1562 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

नर्सिंग का कोर्स कर चुके लोगों के लिए उत्तराखंड में नौकरी का मौका है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने नर्सिंग ऑफिसर के बम्पर भर्ती निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप यहां आवेदन करने के योग्य हैं तो आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आखिरी तारीख
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 1562 पदों पर यह भर्तियां निकाली हैं। यहां भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 फरवरी 2023 है।
योग्यता
अगर आप इन भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स), बीएससी नर्सिंग में रेगुलर कोर्स, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग व मिडवाइफरी/मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम व 42 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो आपको अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
अगर आप सामान्य वर्ग के उम्मीदवार हैं तो आपको 300 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आप यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
आप भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट ज़रूर निकाल लें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
