सिर्फ ऑनलाइन इंटरव्यू देकर पाइए सिडबी में डेवलपमेंट एग्जेक्युटिव की नौकरी

भारत की प्रमुख विकास वित्तीय संस्था स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) ने डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली हैं। सिडबी कॉन्ट्रैक्ट बेसेस पर ये भर्तियां करेगी। शुरुआत में तो कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का ही होगा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे दो साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। सिडबी में इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा, जिन्हें ऑनलाइन कंडक्ट किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जुलाई 2022 है। सैलरी मार्केट के हिसाब से होगी। चयन के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
इन प्रदेशों में हैं वैकेंसी
उत्तर प्रदेश - 2
बिहार - 1
झारखंड - 1
ओडिशा - 1
तेलंगाना - 1
एमपी - 1
छत्तीसगढ़ - 1
पश्चिम बंगाल - 2
तमिलनाडु - 1
उत्तरा खंड - 1
राजस्थान - 1
आंध्र प्रदेश - 1
नॉर्थ ईस्ट रीजन सहित असम - 3
जम्मू और कश्मीर - 2
लद्दाख - 1
हिमाचल प्रदेश - 1
ए एंड एन - 1
महाराष्ट्र -2
पंजाब - 1
योग्यता
अभ्यर्थी IRMA, XIMB, TISS, IIFM, DMI, ISDM, APU जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से डेवलमेंट मैनेजमेंट/ रूरल मैनेजमेंट / सोशल वर्क में पीजी हो। इसके अलावा माइक्रो एंटरप्राइज प्रमोशन, माइक्रो फाइनेंस, रूरल लाइवलिहुड, सोशल रिसर्च, रूरल मार्केटिं, मॉनिटरिंग एंड इवेल्यूशन आदि में दो साल का अनुभव हो। उम्मीदवार स्थानीय भाषा जानता हो।
कैसे करें आवेदन
www.sidbi.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें। इसे भरकर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो व सीवी के साथ recruitment@sidbi पर ईमेल करें। फोटो पर क्रॉस सिग्नेचर होने चाहिए। हाथ से बनाया गया सीवी और एप्लीकेशन फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
