जेएनयू में नॉन टीचिंग पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

जेएनयू में नॉन टीचिंग पदों पर बंपर वैकेंसी
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में कई नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकली हैं। अगर आप यहां एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर खरे उतरते हैं तो ये आपके लिए ये एक अच्छा मौका होगा। जो कैंडिडेट्स यहां अप्लाई करना चाहते हैं, वे 18 फरवरी 2023 से यहां एप्पलीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक किया जा सकता है।
ये हैं वैकेंसी
जूनियर असिस्टेंट - 106 पद
एमटीएस - 79 पद
स्टेनोग्राफर - 22 पद
कुक - 19 पद
मेस हेल्पर - 49 पद
वर्क असिस्टेंट - 16 पद
इंजीनियरिंग अटेंडेंट - 22 पद
आवश्यक योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता या पात्रता पद के हिसाब से अलग है। अगर आप दसवीं, बारहवीं या ग्रेजुएशन पास हैं और आपके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी है तो आप यहां अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए कम से कम आयु सीमा 18 साल है और अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
कैसे होगा सेलेक्शन
आपका सेलेक्शन यहां कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन। सभी स्टेज क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा।
आवेदन शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, महिला कैटेगरी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी को शुल्क के रूप में 600 रुपये देने होंगे।
कैसे करें आवेदन
यहां आप सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाना होगा। जॉब के लिए सारे पफोन और उससे जुड़ी सारि जानकारी आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
