AIIMS में निकलीं वैकेंसी, इंटरव्यू से होगा सलेक्शन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), जोधपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप यहां काम करने की योग्यता रखते हैं तो तो यहां अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्तियां 76 पदों पर निकली हैं। सीनियर रेजिडेंट की ये भर्तियां 12 महीने के लिए या नेक्स्ट इंटरव्यू साइकिल आने तक के लिए हैं। इनमें से जो भी पहले होगा उसे मान्यता दी जाएगी।
योग्यता व आयु सीमा
विभाग के मुताबिक, अगर आपके पास संबंधित विषय में एमडी या डीएनबी की डिग्री है या आपने पीएचडी और एमएस किया है तो आप यहां अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपकी उम्र 45 साल है तो आप यहां अप्लाई कर सकते हैं। आयु की गणना 1 मई 2023 से की जाएगी और आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। वे कैंडिडेट्स जो किसी और जगह काम कर रहे हैं उन्हें इंटरव्यू के टाइम नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
एप्लीकेशन फीस
अगर आप जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आते हैं तो आपको एप्पलीकेशन फीस के 1,000 रुपये देने होंगे।एससी, एसटी कैटेगरी को 800 रुपये देने होंगे और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है। पेमेंट केवल डिमांड ड्राफ्ट से होगा और इसे एम्स जोधपुर के नाम पर बनवाना होगा।
चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू के आधार पर यहां सलेक्शन होगा। यह इंटरव्यू 1 मई 2023 के दिन एम्स जोधपुर के मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। सुबह दस बजे से इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे। कैंडिडेट्स की लिस्ट एम्स जोधपुर की वेबसाइट – aiimsjodhpur.edu.in पर चेक की जा सकेगी। यहीं से आपको बाकी जरूरी जानकारियां भी मिलेंगी। इंटरव्यू के समय अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी ले जाएं जिनकी लिस्ट नोटिस में दी हुई है।
कितनी होगी सैलरी
अगर यहां आपका स्केक्शन हो जाता है तो आपको 67,700 रुपये महीने सैलरी के साथ-साथ दूसरे एलाउंस भी मिलेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
