उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों (Uttar Pradesh Secondary School Department) में नौकरी करने का सपना संजोएं हुए युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भर्ती (UPSESSB TGT PGT Vacancy 2020) करने जा रहा है। माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary School Department) लगभग चार दशक के बाद सबसे बड़ी भर्ती (UPSESSB TGT PGT Vacancy 2020) करने जा रहा है। बता दें, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (Uttar Pradesh Secondary School) में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की भर्ती पूरी करने के लिए 1982 में गठित चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी के 15,508 पदों पर आवेदन मांगे हैं। अभी तक सहायता प्राप्त स्कूलों में तदर्थ शिक्षकों की भर्ती किए जाने की वजह से भर्ती (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) नहीं होती थी। अब स्कूलों में भर्ती (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) प्रक्रिया पूरी तरह से बंद होने की वजह से चयन सेवा बोर्ड अपनी स्थापना के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है।
वर्ष 2016 में हुई थी बड़ी भर्ती
माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में वर्षों से हजारों की संख्या में पद खाली (UPSESSB TGT PGT Vacancy 2020) चल रहे हैं। इसकी वजह से यहां पर पढ़ाई कार्य बाधित चल रहा है। शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए इससे पहले साल 2016 में टीजीटी (TGT) के 7,950 और पीजीटी (PGT) के 1,344 पदों पर भर्ती (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) की गई थी। इस तरह से वर्ष 2016 में कुल 9,294 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। हालांकि, अंतिम चयन परिणाम जारी होने तक पदों की यह संख्या और कम हो गई थी। उससे पहले साल 2013 में टीजीटी (TGT) के 6,028 व पीजीटी (PGT) के 1,117 कुल 7,145 पदों पर भर्ती हुई थी।
वर्ष 2011 में टीजीटी (TGT) के 1479 और पीजीटी (UP PGT) के 393 कुल 1872 पदों पर भर्ती (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) करने के लिए चयन सेवा बोर्ड की तरफ से विज्ञापन जारी किया गया था। इससे पहले वर्ष 2009 में टीजीटी (TGT) के 5,990 व पीजीटी (PGT) के 959 कुल 6949, वर्ष 2006 में प्रवक्ता (PGT) के कुल 561, वर्ष 2005 में टीजीटी (TGT) के 2,456, वर्ष 2004 में प्रवक्ता (PGT) के 1,359 और टीजीटी (TGT) के कुल 3,039 पदों को मिलाकर कुल 4398, वर्ष 2003 में प्रवक्ता (PGT) के 1,424 जबकि साल 2002 में प्रशिक्षित स्नातक के 3787 पदों पर भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
टीजीटी बायो का पद हुआ समाप्त
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने नई भर्ती (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) में टीजीटी बायो (जीव विज्ञान) का पद समाप्त कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Secondary School Department) की तरफ से जीव विज्ञान (Bio Science) के पद को समाप्त किए जाने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं। आखिरकार अब जीव विज्ञान (Bio Science) के शिक्षकों को कौन पढ़ाएगा। बता दें, इससे पहले 2016 की भर्ती में 67 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने जीव विज्ञान (Bio Science) के लिए आवेदन किया था। 12 जुलाई 2018 को माध्यमिक शिक्षा के चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary School Board) ने हाईस्कूल स्तर पर जीव विज्ञान (Bio Science), काष्ठ शिल्प, पुस्तक कला, टंकण और आशुलिपि टंकण के विषय को समाप्त कर दिया है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) ने इंटरमीडिएट में वनस्पति विज्ञान जबकि हाईस्कूल और इंटर स्तर पर संगीत विषय को समाप्त कर दिया है। इन विषयों में चयन समाप्त करने के पीछे बोर्ड का तर्क था कि ये विषय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में शामिल ही नहीं हैं। चयन बोर्ड के इस आदेश के खिलाफ जीव विज्ञान (Bio Science) के अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दाखिल की थी जिस पर हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने इनकी परीक्षा के आदेश इसी साल की शुरूआत में दिए थे लेकिन आज तक बोर्ड की तरफ से लिखित परीक्षा की तारीख को तय ही नहीं किया गया है।
इस साल इन विषयों में हजारों पद
माध्यमिक शिक्षा चयन सेवा बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary School Department) की तरफ से वर्षों के बाद बहुत बड़ी भर्ती निकाली गई है। इस बार टीजीटी में गणित, विज्ञान (Science) और हिन्दी (Hindi) की बम्पर भर्ती होने जा रही है। बेरोजगारों के लिए चार दशक के बाद माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) बड़ा मौका लेकर आया है। बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) की तरफ से जारी किए गए विज्ञापन के हिसाब से इस बार प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) में गणित (Maths) के सर्वाधिक 1,989, विज्ञान के 1,943 और हिन्दी (Hindi) के 1,956 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसके अलावा अंग्रेजी (English) विषय के कुल 1,783 जबकि सामाजिक विज्ञान में 1,578 खाली पदों पर भर्ती (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) करेगा।
माध्यमिक शिक्षा चयन सेवा बोर्ड (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) की तरफ से संस्कृत के भी 1,035 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा आयोग (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) की तरफ से प्रवक्ता के निकाले गए पदों में हिन्दी (Hindi) के सबसे अधिक पद पर भर्ती होगी। आयोग (Uttar Pradesh Secondary School Department) पीजीटी (PGT) में सबसे अधिक हिन्दी (Hindi) के 410 पदों पर भर्ती करेगा। इसके अलावा अंग्रेजी (English) के 297, संस्कृत के 266, भूगोल के 258 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोग (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) की तरफ से शुरू की गई है।