UPPSC: आरओ/एआरओ की परीक्षा अब 13 सितंबर को नहीं होगी आयोजित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से इसी कोरोना काल (Coronavirus) में आयोजित होने वाली आरओ/एआरओ 2016 की परीक्षा (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 13 सितंबर को नहीं बल्कि 20 सितंबर को आयोजित होगी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने अपरिहार्य कारणों से इस परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया है। आयोग 13 सितंबर को एक बड़ी परीक्षा को आयोजित करने की तैयारी कर रहा था।
बता दें, आयोग (UPPSC) 13 सितंबर को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2016 (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) की परीक्षा को आयोजित करने जा रहा था। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी दिन मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा प्रस्तावित है, शहर में इस परीक्षा को लेकर काफी भीड़ रहेगी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आयोग ने एक सप्ताह के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
UP BEO Exams: कोरोना के डर से लाखों अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, आगे फिर परीक्षा की तैयारी
बता दें, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) इसी कोरोना काल में ही समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2016 का आयोजन करने जा रहा है। कोरोना (Coronavirus) के खतरे और अभ्यर्थियों को होने वाली समस्या को देखते हुए सेंटर बदलने का मौका आयोग ने दिया है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों के तीन जिलों का चुनाव करने का विकल्प दिया गया है। इस परीक्षा (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) के उम्मीदवार अपनी सुविधा के हिसाब से जिलों का चयन कर सकते हैं। अभ्यर्थी मंगलवार यानि 25 अगस्त तक इस भर्ती पर परीक्षा देने के लिए जिले का चयन कर सकते हैं।
IBPS: इन भर्तियों के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, जल्द चेक करें अपना एग्जाम सेंटर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2016 में सचिवालय में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) भर्ती 2016 (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) की अधिसूचना सितंबर 2016 में जारी की थी। आयोग की तरफ से इस वर्ष कुल 361 पदों पर भर्ती की जानी थी। इन पदों पर चयन की प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2016 को किया गया था। लेकिन परीक्षा रद्द होने के बाद इस परीक्षा (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) की तारीख तीन मई तय की गई थी, लेकिन बाद में इस परीक्षा का 13 सितंबर 2020 को आयोजित करने की घोषणा आयोग द्वारा की गई।
UP BEO Exams: आधा गज की दूरी पर बैठे परीक्षार्थी, एक सीट पर दो लोग बैठने को हुए मजबूर

अभ्यर्थियों को तीन जिलों का करना है चयन
आयोग (UPPSC) की तरफ से वर्ष 2016 में निकाली गई इस परीक्षा के रद्द होने के बाद अब 13 सितंबर को परीक्षा होने वाली है। इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में अब यूपीपीएससी (UPPSC) ने आरओ/एआरओ 2016 (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपनी सुविधानुसार परीक्षा केंद्र के हिसाब से तीन जिलों का चुनाव करने की बात कहीं है। उम्मीदवार अपनी सुविधा के हिसाब से विद्यालयों का चयन कर सकते हैं।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 19 अगस्त 2020 को एक विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2016 (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) का आयोजन प्रदेश के 17 जिलों में किया जाएगा। आयोग आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, झांसी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली और वाराणसी जिले में यह परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में हैं।
UPPSC: आरओ/एआरओ की परीक्षा के लिए जल्द करें जिलों का चयन, जानें अंतिम तारीख
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
