UPSSSC: औद्योगिक विकास विभाग में 1467 पदों पर जल्द आयोग करेगा भर्ती

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरी तरह से खाका तैयार कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में इस समय रिक्त पदों का आंकड़ा एकत्रित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी विभाग अपने यहां पर रिक्त पदों का आंकड़ा एकत्रित करके शासन को मंजूरी के लिए अधियाचन भेज रहे हैं। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग (Uttar Pradesh Industrial Development Departments) ने भी अपने यहां पर रिक्त पड़े हुए पदों का आंकड़ा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) को भेजा दिया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थन चयन सेवा आयोग (UPSSSC) को शासन से मंजूरी मिलने के बाद इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) के पास इस समय कई विभागों से भर्ती का आंकड़ा आया हुआ है।

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग (Uttar Pradesh Industrial Development Departments) में की तरफ से भी आयोग को 1467 पदों पर भर्ती करने के लिए आंकड़ा भेजा गया है। विभाग की तरफ से भेजे गए पदों में सबसे ज्यादा 1,299 समूह ‘ग’ के पद हैं। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास (Uttar Pradesh Industrial Development Departments) की तरफ से भेजे गए ये पद राज्य के विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों (Industrial Development Authority) में रिक्त चल रहे हैं। विभाग ने सीधी भर्ती के लिए इन पदों का अधियाचन नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को भेजा है। समूह ‘ग’ के अलावा अन्य रिक्त पदों का आंकड़ा विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) भेजा जा रहा है।

औद्योगिक विकास (Uttar Pradesh Industrial Development Departments) की तरफ से भेजे गए आंकड़ा के अनुसार इस समय ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में केवल समूह ‘ग’ के ही 31 पद रिक्त हैं। यहां पर अन्य किसी भी तरह के कोई पद रिक्त नहीं शेष हैं। यमुना एक्सप्रेसवे अद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) में इस समय समूह ‘ख’ में 6 और समूह ‘ग’ में 9 पद खाली चल रहे हैं। इसके अलावा नोएडा में समूह ‘क’ में एक, समूह ‘ख’ में दो व समूह ‘ग’ में 51 पद रिक्त चल रहे हैं। इस समय यूपीसीडा यानी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh Expressway Industrial Development Authority) में भी समूह ‘ख’ के 12, समूह ‘ग’ के 21 व समूह ‘घ’ के 5 पद खाली चल रहे हैं।

औद्योगिक विकास विभाग (Industrial Development Authority) की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़ें के अनुसार गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Industrial Development Authority) में भी काफी पद खाली चल रहे हैं। यहां पर केवल समूह ‘ग’ में ही 14 पद खाली चल रहे हैं। ऐसे ही लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) (Lucknow Industrial Development Authority) समूह ‘ख’ का एक और समूग ‘ग’ के 11 पद रिक्त चल रहे हैं। विभाग (Industrial Development Authority) की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इस समय समूह ‘ग’ के सबसे अधिक पद रिक्त मुद्रण व लेखन सामग्री में खाली चल रहे हैं, यहां पर इस समय 1164 पदों पर नियुक्ति की जानी है। सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरणों (Industrial Development Authority) को मिलाकर राज्य में समूह ‘क’ में केवल 2 पद व समूह ‘ख’ के 30 पद ही रिक्त चल रहे हैं।

यूपी को इतने पदों का भेजा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास विभाग (Uttar Pradesh Industrial Development Departments) की तरफ से 121 पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को भेजा गया है। औद्योगिक विभाग (Uttar Pradesh Industrial Development Departments) की तरफ से चयन वर्ष 2019-20 में रिक्त चल रहे सभी प्राधिकरण में कुल सहायक लेखाकर के 17 पद, कनिष्ठ सहायक के 82 पद, मानचित्रक के 11 पद  और लेखपाल के 11 पद इस समय खाली चल रहे हैं।

विभाग (Industrial Development Authority) की तरफ से इतने ही पदों का अधियाचन आयोग (UPSSSC) को भेजा गया है। इसके अलावा राजकीय मुद्राणालय में भी रिक्त चल रहे 83 पदों का अधियाचन भी आयोग (UPSSSC) को पिछले साल दिसंबर में भेजा गया था, लेकिन अभी तक यहां के पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ ही नहीं हो पाई है। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.