लाखों अभ्यर्थियों को राहत, प्रदेश सरकार ने घटाई बीएड कोर्स की फीस

उत्तर प्रदेश सरकार ने बीएड कोर्स की फीस को घटा दिया है। सरकार की तरफ से प्रदेश के लाखों छात्रों को राहत देते हुए फीस घटाने का फैसला लिया गया है। सरकार ने निजी क्षेत्र के उच्च शिक्षण संस्थानों में स्ववित्तपोषित बीएड पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित शुल्क को कम कर दिया है।
बीएसएफ में अधिकारी से लेकर ग्रुप 'सी' तक की आई भर्ती, जानें कितने हैं पद
प्रदेश के निजी क्षेत्र के उच्च शिक्षण संस्थानों में बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रथम वर्ष के लिए फीस के तौर पर 45,000 रुपए और दूसरे वर्ष के लिए शुल्क के तौर पर 25,000 रुपए निर्धारित किए गए है। इसके साथ ही एकीकृत 04 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए हर साल फीस के तौर पर 30,000 रुपए निर्धारित किए गए है।
यूपी के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे प्रदेश के आईटीआई संस्थान
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में जन सामान्य की आय में आयी कमी के दृष्टिगत तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में पिछड़े/वंचित/गरीब वर्ग के अभ्यर्थियों को व्यवसायिक शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किए जाने पर जोर दिया गया है। बता दें, 24 जून 2020 को जारी शासनादेश के अनुसार निजी क्षेत्र के उच्च शिक्षण संस्थानों में बीएड कोर्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के लिए प्रथम वर्ष के लिए 51,250 रुपए फीस जबकि दूसरे साल के लिए 30,000 रुपए फीस निर्धारित की गई थी।
युवाओं के सपनों को उड़ान दे रही मुख्यमंत्री योगी की यह योजना
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
