उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के लिए 3130 पदों पर भर्ती होगी

यूपी में बहुत ही जल्द हजारों युवाओं को भर्ती का मौका मिलने वाला है। यूपी सरकार की तरफ से जल जीवन मिशन की योजनाओं को रफ्तार देने के लिए 3000 से ज्यादा लोगों की तैनाती की जानी है। यूपी सरकार की तरफ से इन लोगों को नए बनने जा रहे निदेशालय में रखा जाएगा। यहां पर करीब हजारों की संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। विभाग की तरफ से यहां पर 3,130 के पदों पर आउटसोर्स के तहत नियुक्ति की जाएगी। सरकार की तरफ से 359 पद तीन साल के अनुबंध से भरे जाएंगे। इसके अलावा सरकार की तरफ से 572 पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे।

बता दें, भारत सरकार की तरफ से नमामि गंगे के तहत बहुत बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है। सरकार की तरफ से नवगठित नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति निदेशालय में मुख्यालय, मंडल व जिला स्तर पर प्रशासनिक अमले की तैनाती की जाएगी। सरकार की तरफ से इस निदेशालय बनाने की सैद्धांतिक अनुमति पिछले साल सितंबर में दी गई थी। बता दें, जल निगम के पास इस समय पर्याप्त तकनीकी मानव संसाधन उपलब्ध नहीं है। 

जल निगम ने जल मिशन की योजनाओं में तकनीकी काम राज्य सरकार से मिलने वाली सेंटेज की 12.5 प्रतिशत धनराशि के जरिए समय से करने में असमर्थता जताई। केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार ही राज्य सरकार की तरफ से अब नया निदेशालय बना कर नया प्रशासनिक तंत्र खड़ा करके इस काम को तेजी से पूरा किया जाएगा। सरकार की तरफ से सेंटेज के रूप में खर्च बचाने के लिए नियमित नियुक्ति के बजाए संविदा व आउटसोर्स का सहारा लिया जाएगा। सरकार की तरफ से तकनीकी पदों में 30 प्रतिशत पद सेवा स्थानांतरण व प्रतिनियुक्ति पर करेंगे। सरकार की तरफ से तकनीकी पदों में परियोजना प्रबंधक के 58 पदों पर आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.