अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Education Department) में नौकरियों की बाहर आने वाली है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहां अभी 69000 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी चल रही है तो वहीं माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में भी नौकरियों की बहार आने वाली है। जी हां, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों (Uttar Pradesh Education Department) में जहां रिक्त पदों (Teacher Recruitment) की सूची बन रही है तो वहीं आने वाले समय में लिस्ट तैयार कर ली गई है। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Secondary School) में बहुत ही जल्द 52,110 रिक्त पदों पर भर्ती (Teacher Recruitment) निकलने वाली हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Secondary School) में समूह ‘क’ और ‘ख’ यानी प्रधानाचार्य से लेकर प्रधानाध्यापक के ही करीब 3.5 हजार पद खाली है। इसके अलावा विभाग (Uttar Pradesh Secondary Eduction Depertment) में समूह ‘ग’ में सबसे अधिक 48398 पद खाली हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने भी शासन को रिक्त पदों का अपना पूरा ब्योरा भेज दिया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद बहुत ही जल्द अब भर्ती का ऐलान होगा।
तीन लाख से ज्यादा रिक्त जमीन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने बीते दिनों कहा था कि उनकी सरकार ने साढ़े तीन वर्षों में 3 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत ही जल्द विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती (Teacher Recruitment) निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इससे ही अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) बहुत ही जल्द लाखों पदों पर भर्ती (Teacher Recruitment) करने जा रही है। यही नहीं, उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों से उनके यहां खाली पदों का पूरा ब्योरा मांगा था।
विभाग में इतने पद है खाली
उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Education Department) में अभी हजारों की संख्या में पद खाली पड़े हुए है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के माध्यमिक शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Secondary Eduction Depertment) में इस समय समूह ‘क’ के भी पद खाली पड़े हुए हैं। उत्तर प्रदेश के करीब साढ़े चार एडेड स्कूलों में इस समय हजारों की संख्या में पद खाली चल रहे हैं।
माध्यमिक कॉलेजों (Uttar Pradesh Secondary School) में प्रधानाचार्य के 2110, समूह ‘ख’ में राजकीय कालेजों में प्रधानाचार्य के 369 पद, बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस समय 22 पद, वरिष्ठ प्रवक्ता के इस कुल 101 पद , एडेड कॉलेजों में प्रधानाध्यापक के 758 पद और एडेड संस्कृत विद्यालय में प्रधानाचार्य के 352 पद खाली है।
यहां पर भी खाली है पद
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Secondary Eduction Depertment) और उच्च शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Education Department) में पद खाली चल रहे हैं। इस समय समूह ‘ग’ में राजकीय इंटर कॉलेजों (Teacher Recruitment) में महिला प्रवक्ता के 626 पद, राजकीय इंटर कॉलेजों में पुरुष प्रवक्ता के 1293 पद खाली है।
इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापक (Teacher Recruitment) महिला के 4257 पद, राजकीय कॉलेजों में सहायक अध्यापक (Teacher Recruitment) पुरुष के 4681, एडेड कॉलेजों में प्रवक्ता के 2696 पद खाली पड़े हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Secondary School) के एडेड कॉलेजों में सहायक अध्यापक के 31,818 पद खाली पड़े हुए हैं। इसके अलावा सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में लिपिक के 1485 पद, एडेड संस्कृत विद्यालयों में सहायक अध्यापक (Teacher Recruitment) के 1119 पद, शिक्षा निदेशालय में कनिष्ठ सहायक के ही 107 पद, शिक्षा निदेशालय में आशुलिपिक के 23 पद, माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Eduction Depertment) में कनिष्ठ सहायक में 93 पद खाली पड़े हुए हैं।
यह विभाग करेगा भर्ती
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के माध्यमिक शिक्षा विभाग (Uttar Pradesh Secondary School) में पिछले काफी लंबे समय से पद खाली पड़े हुए हैं। बेसिक, माध्यमिक (Uttar Pradesh Secondary School) और उच्च शिक्षा विभाग में हजारों की संख्या में पद (Teacher Recruitment) खाली पड़े हुए हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय रिक्त पड़े हुए पदों पर भर्ती कराने का जिम्मा अलग-अलग संस्थाओं को दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ही राजकीय कॉलेजों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापक (Teacher Recruitment) का चयन करेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के ही माध्यम से बीएसए के पद पर चयन किया जाता है। इसके अलावा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कॉलेजों (Uttar Pradesh Secondary School) में एडेड संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के लिए माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड योग्य अभ्यर्थियों का चयन करता है। यही नहीं, उच्च शिक्षा विभाग के पद भी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा आयोग ही खाली चल रहे पदों पर भर्ती (Teacher Recruitment) करेगा।