UPTET Result 2018: उच्च प्राथमिक का रिजल्ट जारी, 33 प्रतिशत अभ्यर्थी ही हुए पास

4 दिसंबर को प्राथमिक स्तर का रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2018 के उच्च प्राथमिक स्तर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण की तरफ से जारी किए गए परिणाम में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की हैं, वह अपना रिजल्ट Upbasiceduboard.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- वायु सेना में अफसर बनने का मौका, सेना ने निकाले 145 पद
1,88,646 उम्मीदवार उच्च प्राथमिक स्तर में हुए पास
18 नवंबर को दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 5,69,515 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इसमें से 1,88,646 (33.12 प्रतिशत) अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें महज 33.12 प्रतिशत उम्मीदवार ही पास हुए हैं। यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर का रिजल्ट 4 दिसंबर को जारी कर दिया गया था, लेकिन 5 दिसंबर को अभ्यर्थी चेक कर पाएं थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 3 लाख 66 हजार 285 उम्मीदवार पास हुए हैं। प्राथमिक स्तर टीईटी की परीक्षा 16 लाख 73 हजार 126 उम्मीदवारों ने दी थी। इसमें से महज 33 प्रतिशत अभ्यर्थी ही सफल हुए थे। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार 69,000 सहायक शिक्षकों के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- प्राथमिक स्कूलों में होगी 69,000 शिक्षकों की भर्ती
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
