यूपीटीईटी का आज नहीं इस तारीख को जारी हो सकता है रिजल्ट

18 नवंबर को हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी 2018) का परिणाम का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यूपीटीईटी का परीक्षा परिणाम 5 से 7 दिसंबर के बीच में घोषित किया जा सकता है। 30 नवंबर को नई आंसर की जारी करने के बाद परिणाम में देरी हो रही है। जिसकी वजह से प्रस्तावित तिथि पर परिणाम घोषित नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि इस बार रिजल्ट दो चरणों में जारी होगा। पहले प्राथमिक स्तर, फिर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा। प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम 5 से 7 दिसंबर तथा उच्च प्राथमिक का 8 दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है।
जारी हो चुकी है फाइनल आंसर की
आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद upbasiceduboard.gov.in पर फाइनल और संशोधित आंसर की 30 नवंबर को जारी हो चुकी है। अगर अभी तक आपने आंसर की नहीं देखी है तो फिर आप upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यह आंसर की आने के बाद भी अभी तक बड़ी संख्या में अभ्यर्थी खुश नहीं हैं। जबकि शासनादेश के अनुसार संशोधित उत्तरमाला पर किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी
हाईकोर्ट में जा सकते हैं अभ्यर्थी
प्राधिकरण की तरफ से जारी की गई संशोधित आंसर की से अभी भी बहुत लोग खुश नहीं है। प्राधिकरण ने उच्च प्राथमिक स्तर के तीन उत्तरों में संशोधन कर संशोधित आंसर की जारी की गई है। असंतुष्ट अभ्यर्थी 12 विवादित प्रश्नों पर साक्ष्य जुटाकर हाईकोर्ट में याचिका करने जा रहे हैं। अगर हाईकोर्ट में मामला जाता है तो जल्द होने जा रही शिक्षकों की भर्ती पर विराम लग सकता है।
यह भी पढ़ें: यूपीटीईटी एग्जाम के आज से जारी होंगे एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
