23 जनवरी को होने वाली है UPTET 2021 की परीक्षा, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि घोषित कर दी गई है। उम्मीदवार लंबे समय से इस नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे। यूपीटीईटी 2021 का एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीटीईटी 2021 के पात्रता परीक्षा का आयोजन पहली से पांचवीं कक्षा और छठवीं से आठवीं कक्षा तक के लिए हो रही है। इसकी पात्रता परीक्षा दो भागों में होगी, पेपर-1 और पेपर-2 ।दोनो पेपर एक ही दिन होंगे।
यूपीटीईटी 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है। इससे पहले यूपीटीईटी 2021 का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना था। लेकिन आखिरी मौके पर पेपर लीक होने के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।
आपको बता दें आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यूपीटीईटी 2021 के प्राइमरी लेवल के लिए कुल करीब 13.52 लाख आवेदन हुए हैं। जबकि अपर प्राइमरी के लिए 8.93 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
