UPSSSC ने निकाली 672 पदों पर भर्तियां, 30 जनवरी से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 672 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग की तरफ से निकाले गए पदों में सहायक चकबंदी अधिकारी के 94, राजस्व निरीक्षक के 26, अपर जिला सूचना अधिकारी (हिन्दी) के 11, विपणन निरीक्षक के 194, पूर्ति निरीक्षक के 151, सहायक उद्यान निरीक्षक के 89, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत 107 के पदों का विज्ञापन जारी किया गया है।
इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी को शुरू होगा और 19 फरवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। इन पदों के लिए किए आवेदन को संशोधित करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी रखी गई है। आवेदक को शैक्षिक योग्यता के आधार पर विज्ञापित पदों के लिए वरीयता क्रम अंकित करना होगा। आयोग की तरफ निकाले पदों पर आयु की गणना 1 जुलाई 2019 से की जाएगी।
यह भी पढ़ें: रेलवे देने जा रहा है 4 लाख लोगों को नौकरी, रेलमंत्री ने की घोषणा
ये होनी चाहिए योग्यता
सहायक चकबंदी अधिकारी/सहायक आयतीकरण अधिकारी, विपणन निरीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक है। अपर सहायक उद्यान निरीक्षक के लिए बीएससी कृषि या बीएससी जीवविज्ञान तथा राजस्व निरीक्षक के लिए कॉमर्स या अर्थशास्त्र में स्नातक योग्यता होनी चाहिए।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
