UPSSSC PET 2021 : जानें क्यों होने जा रही पीईटी, अभ्यर्थी को क्या है इसके फायदे

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से ग्रुप ‘ग’ और ‘डी’ की भविष्य में भर्ती करने के लिए एक खास परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। UPSSSC की तरफ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गई है। अगर आप आवेदन करना चाहता है तो फिर आयोग की वेबसाइट  http://upsssc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोग की तरफ से पीईटी 2021 की आखिरी तारीख 21 जून 2021 तक तय की गई है।

अगर आपके फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो फिर आप एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं। आयोग की तरफ से करेक्शन के लिए विंडो 28 जून तक ओपेन रखी जाएगी। बता दें, भविष्य में पीईटी स्कोर के आधार पर ही उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा। इसमें स्कोर के आधार पर ही अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन आयोग की तरफ से साल में एक बार किया जाएगा और इसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है। पीईटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।

आखिर है क्या PET की परीक्षा

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने PET यानी प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट की शुरुआत की है। इस परीक्षा को लेकर पिछले साल विवाद भी हुआ था, उस समय आयोग की तरफ से सिलेबस तय नहीं किया गया था। जिसका उद्देश्य UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाना है। यूपीएसएसएससी में तरफ से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की सबसे खास बात यह है कि असफल होने वाले उम्मीदवारों को किसी दूसरे एग्जाम में आवेदन करने के लिए पूरा बायोडाटा देने की आवश्यकता पड़ती थी लेकिन अब इस नई प्रक्रिया किसी प्रकार की परीक्षा की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब PET में रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऐसा नहीं करना होगा, अब बार-बार परीक्षाओं का झंझट नहीं होगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र की वैधता तीन वर्षों तक के लिए मान्य होगा। 

जानिए PET परीक्षा का पूरा सिलेबस

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षा की सबसे खास बात यह है कि इसमें सभी विषयों को शामिल किया है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी होगा। पीईटी की परीक्षा 100 अंकों की होगी और दो घंटे के अंदर इसको करना होगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है। विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के हिसाब से ही पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 

आइए जानते हैं क्या होंगे विषय कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से आयोजित की जाने वाली PET परीक्षा में लगभब सभी विषयों को रखा गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किन विषयों की तैयारी करनी होगी आइए आपको बताते हैं। 

भारतीय इतिहास

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन

भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन

भूगोल

भारतीय अर्थव्यवस्था

सामान्य विज्ञान

प्रारम्भिक अंकगणित

सामान्य अंग्रेजी

सामान्य हिन्दी

तर्क एवं तर्कशक्ति

सामयिकी

सामान्य जागरूकता

अपठित गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण

ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण

तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.